फोटो हर किसी की जिंदगी में बहुत अहमियत रखती हैं। क्योंकि इन तस्वीरों के जरिये ही हम लोग जीवन के अनमोल पलों को हमेशा के लिए स्टोर कर पाते हैं। फिर इन्हीं तस्वीरों को सालों बाद देखकर उसी दौर में पहुंच जाते हैं। एक तरफ से तस्वीरें हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाती हैं, जिनके जरिये हम अपने यादगार पलों को कैद कर सकते हैं। तस्वीरों के जरिये ही हम वर्तमान में ये जाना पाते हैं कि इतिहास के पन्नों में क्या दर्ज है। तस्वीरों के इसी महत्व को समझाने के लिए हर वर्ष 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस (World photography day) मनाया जाता है।
विश्व फोटोग्राफी दिवस का इतिहास
हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है, ताकि लोग फोटोग्राफी के महत्व को समझ सकें और इसके माध्यम से जागरूक हो सकें। बात करें इसके इतिहास की तो फोटोग्राफी का अपना इतिहास काफी पुराना है।
विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाने की शुरुआत 1837 में फ्रांस से हुई थी। फ्रांस के जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने 19 अगस्त को इस दिन की शुरुआत की थी। इसके बाद वहां की तत्कालीन सरकार ने इस दिन को मनाने की घोषणा की थी। तब से हर वर्ष 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। यह दिन फोटोग्राफर्स को सम्मानित करने और उनके कौशल को प्रमोट करने का भी अवसर प्रदान करता है।
इस समय ली गई थी पहली तस्वीर
वर्तमान दौर में फोटो खींचने बहुत आसान हो गया है। फोटोग्राफर्स एक से बढ़कर एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले कैमरे का इस्तेमाल करते हैं, जो किसी भी पल को सेकेंडों में कैद कर लेते हैं। वहीं आजकल तो हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन मौजूद है, जिसके जरिए लोग आसानी से फोटो खींच लेते हैं, लेकिन जब पहली तस्वीर ली गयी तो ये इसमें कितना समय लगा और कैसा यह हुआ होगा। ये हम आपको बताते हैं। दुनिया की पहली तस्वीर 1826 में ली गई थी। तस्वीर को कैप्चर करने में 8 घंटे लगे थे। इस पूरी प्रक्रिया को नाम दिया गया था हीलियोग्राफी। तस्वीर को फ्रेंच वैज्ञानिक जोसेफ नाइसफोर ने लिया था। तस्वीर को हकीकत में बनाने का श्रेय वैज्ञानिक जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर को ही जाता है। इन्होंने डॉगोरोटाइप प्रक्रिया का आविष्कार किया था। यह फोटोग्राफी की सबसे पहली प्रक्रिया है। इस अविष्कार की घोषणा 19 अगस्त 1839 को फ्रांसीसी सरकार ने की थी। इसी याद में हर साल 19 अगस्त को वर्ल्ड फोटोग्राफी मनाते हैं।
इस साल की थीम
वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर देश भर में जो कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. उनके लिए हर वर्ष एक थीम निर्धारित की जाती है। इस वर्ष विश्व फोटोग्राफी दिवस 2023 के लिए थीम लैंडस्केप तय की गई है।
Well done! This article gives a fresh perspective on the subject. Thank you for sharing your expertise.
Well done! This article provides a fresh perspective on the topic. Thanks for sharing your expertise.