जर्मनी के संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री वोल्कर विसिंग (Volker Wissing) ने रविवार को भारत में भुगतान के लिए यूपीआई का इस्तेमाल किया। भारत में मौजूद जर्मनी के दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर कर इसकी सराहना की है। अपने पोस्ट में दूतावास ने कहा कि यूपीआई से खरीद करने के बाद मंत्री काफी प्रभावित हुए।
जर्मन दूतावास ने शेयर किया वीडियो
दूतावास ने अपने पोस्ट में कहा
भारत की सफलता की कहानियों में से एक इसकी डिजिटल बुनियादी ढांचा है। UPI हर किसी को सेकेंडों में लेनदेन करने में सक्षम बनाता है। भारत के लाखों लोग इसका प्रतिदिन इस्तेमाल करते हैं। जर्मनी के संघीय डिजिटल और परिवहन मंत्री विसिंग ने भी इसका इस्तेमाल कर भुगतान किया और वह इसके सरलता का अनुभव किए और बहुत रोमांच भी हुए।
यूपीआई से मिर्ची खरीदे जर्मन मंत्री
दूतावास द्वारा जारी वीडियो में दिख रहा है कि जर्मन मंत्री वोल्कर विसिंग एक सब्जी की दुकान पर मिर्ची खरीदते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने दुकान पर पेमेंट करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI का इस्तेमाल करते देखा जा सकता है।
कई देशों में होता है यूपीआई का इस्तेमाल
मालूम हो कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा साल 2016 में विकसित इस यूपीआई से भारत में आधे से अधिक डिजिटल लेनदेन होते हैं। यूपीआई को अब तक कई देशों में लॉन्च किया गया है, जिसमें श्रीलंका, फ्रांस, यूएई और सिंगापुर शामिल हैं।