प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्वाचित शिक्षकों से सरकार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर अपने कौशल को बढ़ावा देने का आग्रह किया है। पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि नवनियुक्त शिक्षक NEP के कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभाएंगे।  

शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में हुआ बड़ा काम

पीएम मोदी ने सोमवार, 21 अगस्त 2023 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित नवनियुक्त शिक्षकों के नवनियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए यह बातें कही। लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में काफी बेहतर काम किया है। 

पिछले तीन वर्षों में राज्य में 50 हजार नए शिक्षकों की भर्ती की गई

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि रोजगार मेले में साढ़े पांच हजार शिक्षकों को रोजगार दिया गया है। पिछले तीन वर्षों में राज्य में 50 हजार नए शिक्षकों की भर्ती की गई है।

पांच सालों में देश में 13.5 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर आए 

प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबी कम हुई है और लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है। उन्होंने बताया कि नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच सालों में देश में 13.5 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर आए हैं। इसी तरह आयकर के आंकड़े दिखाते हैं कि लोगों की आय में वृद्धि हुई है और उनका सरकार पर भरोसा बढ़ा है। 

लोअर इनकम ग्रुप से अपर इनकम ग्रुप में जाने वालों की संख्या भी बढ़ी

पीएम ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल फाइल होने वाली इनकम टैक्स रिटर्न संख्या भी दूसरा महत्वपूर्ण संकेत दे रही है। पिछले नौ साल में लोगों की औसत आय में बढ़त हुई है। आयकर विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2014 में औसत आय चार लाख रुपये थी, जो 2023 में बढ़कर 13 लाख रुपये हो गई है। लोअर इनकम ग्रुप से अपर इनकम ग्रुप में जाने वालों की संख्या भी बढ़ी है। 

अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें नंबर पर थी, वह आज पांचवें नंबर पर

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले जो अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें नंबर पर थी, वह आज पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। देश का नागरिक वो दिन भूल नहीं सकता, जब 2014 से पहले घोटालों और भ्रष्टाचार का दौर था। गरीब का हक लूट लिया जाता था। आज गरीब के हक का पूरा पैसा सीधे उसके खाते में पहुंच रहा है।

हाल ही में पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की

पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी आवंटन में लीकेज में आई कमी से अब गरीब कल्याण पर अधिक खर्च हो पा रहा है। गरीब को उसका हक मिल रहा है। सरकार ने हाल ही में 18 हुनर को 21वीं सदी के अनुरूप बनाने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है।

नवनिर्वाचित शिक्षकों से किया आग्रह

उन्होंने नवनिर्वाचित शिक्षकों से सरकार के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग कर अपने कौशल को बढ़ावा देने का आग्रह किया। आगे जोड़ते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नवनियुक्त शिक्षक NEP के कार्यान्वयन में अहम भूमिका निभाएंगे।

  

देश की शिक्षा व्यवस्था में बहुत बड़े बदलाव का आधार बनेगी मातृभाषा में पढ़ाई

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश में ‘मातृभाषा में पढ़ाई को लेकर बहुत बड़ा काम हुआ है। अंग्रेजी न जानने वाले छात्रों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाई न कराकर, एक तरह से उनके साथ अन्याय किया गया था। यह सामाजिक न्याय के विरुद्ध था। हमारी सरकार ने इस अन्याय को दूर कर दिया है। अब सिलेबस में क्षेत्रीय भाषाओं की पुस्तकों पर बल दिया गया है। देश की शिक्षा व्यवस्था में यह बहुत बड़े बदलाव का आधार बनेगा।’

पांच हजार 580 शिक्षकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र 

भेल स्थित सीएम राइज शासकीय महात्मा गांधी उमावि में आयोजित प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सत्र 2023-24 में प्रदेश में नवनियुक्त पांच हजार 580 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जुड़े। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ‘मैं मध्य प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त होने वाले साढ़े पांच हजार से ज्यादा शिक्षकों को बधाई देता हूं। मुझे बताया गया कि पिछले तीन साल में मध्य प्रदेश में 50 हजार शिक्षकों की भर्ती हुई है। इसके लिए राज्य सरकार बधाई की पात्र है।’

By pratik khare

पत्रकार प्रतीक खरे झक्कास खबर के संस्थापक सदस्य है। ये पिछले 8 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं के साथ - साथ समाचार एजेंसी में भी अपनी सेवाएं दी है। सामाजिक मुद्दों को उठाना उन्हें पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights