भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी वनडे क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। श्रीलंका के कैंडी में भारतीय टीम के होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा की।
चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। टीम में लगभग वही खिलाड़ी चुने गए हैं, जो एशिया कप में खेल रहे हैं। एशिया कप के लिए चुने गए तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में नहीं रखा गया है। एशिया कप में जगह नहीं बना पाए युजवेंद्र चहल को विश्व कप स्क्वॉड में भी मौका नहीं मिला है। वहीं एशिया कप में ट्रैवल रिजर्व के तौर पर शामिल संजू सैमसन भी इस लिस्ट से बाहर हैं।
विश्व कप के लिए टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
5 अक्टूबर से शुरुआत
भारत में इस साल आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (icc cricket world cup 2023) खेला जाना है। विश्व कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा। यह पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को पांच बार की विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा। यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा।