साउथ स्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर फैंस के बीच चर्चा बनी हुई है। फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकार है। फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। इतनी बड़ी स्टार कास्ट के चलते दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया नोटिस
फिल्म निर्माता वैजयंती मूवीज ने कॉपीराइट उल्लंघन के खिलाफ कानूनी नोटिस जारी किया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कॉपीराइट नोटिस की घोषणा की। दरअसल मेकर्स ने अभी तक फिल्म का छोटा सा प्रोमो ही जारी किया है, लेकिन इस फिल्म से जुड़ी क्लिप्स या इमेज का कोई दुरुपयोग न कर सके उससे पहले ही मेकर्स ने नोटिस जारी कर चेतावनी दे डाली है।
नोटिस के अनुसार, सोशल मीडिया सहित किसी भी व्यक्ति के जरिए फिल्म से संबंधित किसी भी प्रकार के सीन्स, फुटेज, चित्र, संगीत या किसी अन्य चीज को साझा करना एक आपराधिक अपराध होगा, जो 1957 के कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय होगा।
वैजयंती मूवीज ने सोशल मीडिया एक्स ( पूर्व में ट्विटर) पर एक लीगल कॉपीराइट नोटिस शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, वैजयंती मूवीज आप सभी को ये सूचित करना चाहती है कि Kalki 2898 AD फिल्म और उससे जुड़ी सभी जानकारियां कॉपीराइट कानून के दायरे में हैं। फिल्म से जुड़े किसी भी सीन, फुटेज और इमेज को शेयर करना अवैध और दंडनीय अपराध है। जरूरत पड़ने पर साइबर पुलिस की सहायता से लीगल एक्शन लिया जाएगा।
जुलाई को सामने थी पहली झलक
मेकर्स ने जुलाई में फिल्म का छोटा सा टीजर रिलीज कर पहली झलक दिखाई थी। इसमें दिखाया गया था कि दुनिया भर में चारों तरफ अंधेरे का राज कायम हो गया है। लोगों को बंदी बना लिया गया है। लोगों के पास पीने को पानी नहीं है। इस बीच एक शख्स के हाथ में हनुमान जी की छोटी सी मूर्ति दिखाई देती है। लोग जैसे ही भगवान को याद करते हैं, प्रभास मसीहा बन उनकी मदद करने हाजिर हो जाते हैं।
बड़े सितारों से सजी है फिल्म
फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, कमल हासन, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकार है। फिल्म एक पौराणिक विज्ञान-फाई है। इस फिल्म को नाग अश्विन बना रहे हैं. वो इससे पहले ‘महानती’ और ‘येवाडे सुब्रमणियम’ नाम की फिल्में भी बना चुके हैं। प्रभास-दीपिका पादुकोण की साई-फाई फिल्म की अब तक रिलीज डेट सामने नहीं आई है।