• भारत के दो रन पर गिर गए दिए थे तीन विकेट
  • विराट और राहुल ने जबरदस्त पारी खेल पलटी बाजी

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे विश्वकप-2023 में जीत के साथ शुरुआत की है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम ने 41.2 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। 

जीत के हीरो रहे विराट कोहली और केएल राहुल

मैच में भारत को जीत के लिए 200 रन बनाने थे। लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। 2 रन पर ही भारत के तीन विकेट गिर गए। कप्तान रोहित शर्मा, ईशान किशन और श्रेयश अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपने अर्धशतक पूरे किए। पहले कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। फिर राहुल ने अपनी फिफ्टी पूरी की। दोनों ने मिलकर 150 रनों से अधिक की साझेदारी कर मिलकर टीम को संकट से निकाला। इस बीच टीम को जीत के करीब पहुंचा चुके कोहली अपना शतक बनाने से चूक गए। कोहली 85 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने नाबाद 97 रन ने हार्दिक पांड्या ने नाबाद 11 रन के साथ टीम को 52 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। हालांकि यहां राहुल भी शतक बनाने से 3 रन दूर रह गए। हालांकि उनकी और कोहली की जबरदस्त पारी ने टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। 

भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर किया ढेर

इससे पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को भारतीय गेंदबाजों ने 199 रनों पर ही ढेर कर दिया। मैच में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श तीसरे ओवर में बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की। इस साझेदारी को स्पिनर कुलदीप यादव ने तोडा। कुलदीप ने डेविड वार्नर को 41 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। 

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट 110 रन के स्कोर पर गिरा। रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया। स्मिथ ने 71 गेंद में 46 रन बनाए। जडेजा ने स्मिथ के बाद मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को भी आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका दिया। लाबुशेन ने 41 गेंद में 27 रन बनाए, वहीं कैरी खाता भी नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट ग्लेन मैक्सवले के रूप में गिरा। मैक्सवले ने 15 रन बनाए। इसके बाद कैमरन ग्रीन भी पवेलियन लौट गए। ग्रीन ने 20 गेंद में आठ रन बनाए। 165 रन पर ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा। जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को कैच आउट कराया। कमिंस ने 15 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट एडम जम्पा के रूप में गिरा। जम्पा ने 6 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का आखिरी विकेट 199 रन पर गिरा। मिचेल स्टार्क 28 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 199 रनों पर ऑलआउट हो गई।

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights