WhatsApp चैनल जब से लॉन्च हुआ है तब से इससे तमाम सेलेब्रिटी, मीडिया हाउस, संस्था व अन्य लोग जुड़ रहे हैं। व्हाट्सएप चैनल के जरिए वन वे कम्युनिकेशन है यानी आप किसी मैसेज पर रिप्लाई नहीं कर सकते।

क्या है व्हाट्सएप चैनल

WhatsApp Channel क्या है। व्हाट्सएप चैनल एक ऐसा फीचर है जो लोगों को बड़े ग्रुप के साथ वन-वे कम्युनिकेशन करने की अनुमति देता है। अर्थात कहने का मतलब है कि आप किसी के चैनल पर कोई रिप्लाई अथवा जवाब नहीं दे सकते। इसके जरिए एडमिन टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेज सकता है। आप अपनी पसंद के अनुसार किसी चैनल को फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए सर्च डायरेक्टरी भी है। इसके अलावा आप ऐसे चैनल भी देख सकते हैं, जिनके फॉलोअर्स की संख्या काफी ज्यादा है और वह ज्यादा लोकप्रिय हैं।

फॉलोवर्स को नहीं दिखेगा नंबर

यहां जरूरी बात ये है कि व्हाट्सएप चैनल के एडमिन या अन्य फॉलोअर्स का फोन नंबर नहीं दिखेगा। आप किस चैनल को फोलो करना चाहते हैं, यह पूरी तरह आप पर निर्भर करेगा और आपकी पसंद प्राइवेट रहेगी। एडमिन के पास अपने चैनल से स्क्रीनशॉट और फॉरवर्ड को ब्लॉक करने का विकल्प भी होगा। 

ऐसे बनाएं अपना चैनल

अगर आपको चैनल बनाना है तो इसके कोई खास मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। गूगल प्ले स्टोर में जाकर वॉट्सऐप अपडेट कर लीजिए। इसके बाद आपको व्हाट्सएप होम स्क्रीन पर जाकर स्टेटस की जगह Updates टैब नजर आएगी। यहां क्लिक करने पर स्टेटस के नीचे चैनल का ऑप्शन दिखेगा और साथ में कई सारे चैनल भी। यहां आप अपनी पसंद का चैनल भी सर्च कर सकते हैं। यहां ‘चैनल्स’ के साथ ही ‘+’ का चिन्ह होगा। यहां + पर टैप करने के बाद Find Channels और Create Channel के विकल्प सामने आएंगे। आपको अपना चैनल बनाने के लिए ‘क्रिएट चैनल’ पर क्लिक कना होगा। Create Channel पर क्लिक करने के बाद व्हाट्सऐप चैनल के नियम व शर्तें सामने आएगी। इन्हें पढ़कर नीचे दिए गए ‘Agree and Continue’ के बटन पर टैप कर दें। अब आपके व्हाट्सऐप चैनल की डिटेल्स मांगी जाएगी। यहां आपको अपने चैनल का नाम व चैनल के लिए प्रोफाइल फोटो डालने के साथ ही चैनल डिस्क्रिप्शन डालना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद पर Create Channel टैप करें। इस स्टेप को पूरा करते ही आपका अपना व्हाट्सऐप चैनल बनकर तैयार हो जाएगा। इस चैनल का लिंक दूसरों को भेजकर आप लोगों को अपने चैनल से जोड़ सकते हैं।

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights