त्योहारों पर सभी लोग घर जाना चाहते हैं। ऐसे में त्योहारों के दौरान ट्रेनों में भीड़ हो जाती है और ट्रेनों के टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। इस दौरान रेलवे प्रशासन त्योहारी सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य स्पेशल ट्रेनें चलाता है। इसी कड़ी में रेलवे ने दिल्ली, पटना और गुवाहाटी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। ये ट्रेनें एक-एक फेरा लेंगी और कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन से होकर चलेंगी। इसके अलावा दिल्ली से हावड़ा के बीच एक चक्कर अमृत कलश यात्री ट्रेन चलेगी।
ये हैं ट्रेनें
ट्रेन नंबर 03205 पटना से 28 अक्टूबर को शाम 6:45 बजे चलेगी। ट्रेन गोविंदपुरी स्टेशन होते हुए अगले दिन दोपहर एक बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 03206 नई दिल्ली से एक नवंबर को सुबह 10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4:15 बजे पटना पहुंचेगी। इसमें 16 स्लीपर कोच होंगे।
इसी तरह ट्रेन 05656 गुवाहाटी से 27 अक्टूबर को सुबह सवा पांच बजे चलेगी। 28 अक्टूबर को दोपहर साढ़े तीन बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी में आनंद विहार से ट्रेन 05655 एक नवंबर को रात 11 बजे चलेगी और अगले दिन रात साढ़े 11 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इसमें 15 स्लीपर, दो एसी थर्ड और एक एसी सेकंड कोच होगा।
अमृत कलश यात्री स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने हावड़ा-नई दिल्ली अमृत कलश यात्री विशेष ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। ट्रेन 02381 हावड़ा से 28 अक्टूबर को सुबह 8:10 बजे चलेगी। ट्रेन अगली सुबह साढ़े आठ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 02382 नई दिल्ली से एक नवंबर को रात 10:45 बजे छूटेगी और अगली रात 10:10 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसमें 10 स्लीपर और छह सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।