SBI Bank Loan: बैंकों द्वारा समय-समय पर लोगों को लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है कुछ लोगों को लोन के तौर पर अधिक पैसे की जरूरत होती है तो कुछ लोग स्मॉल बिजनेस या घर की जरूरत के लिए बैंकों से लोन लेते हैं. इसी जरूरत को देखते हुए एसबीआई बैंक ने SME Smart Score लोन सुविधा के तहत 50 लाख रुपए देने का फैसला लिया है. हालांकि, खासकर इस लोन का फायदा स्मॉल बिजनेस शुरू करने के लिए मिल सकता है.

किन लोगों को मिलेगा इसका लाभ ?
SBI बैंक की वेबसाइट के अनुसार, इस स्कीम के तहत प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और पार्टनरशिप फर्म या ट्रेडिंग एंड सर्विस सेक्टर वाले लोगों को लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. यही लोग इस लोन की सुविधा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिसमें बैंक कैपिटल की जरूरत या फिक्स्ड एसेट को खरीदने के लिए दे रहा है.
क्या है लोन ?
• इस लोन को लेने के लिए 18 साल से लेकर 65 साल के बीच उम्र होनी चाहिए.
• बैंक की ओर से इस स्कीम के तहत मैन्युफैक्चरिंग के लिए कम से कम 10 और अधिकतम 50 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता है.
• इसमें आपको कोई कोलेटरल सिक्योरिटी नहीं देनी पड़ेगी. जबकि लोन अमाउंट का 0.40 फ़ीसदी चार्ज के तौर पर कटेगा.
• इस लोन के टर्म और कंडीशन की बात करें तो इसमें आपको 7 साल का समय दिया जाएगा इसके अलावा आप चाहे तो 6 महीने का मॉरेटोरियम ले सकते हैं.