WhatsApp New Future: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नई-नई अपडेट और फीचर्स को लाता रहता है इसी क्रम में व्हाट्सएप पर ऐसा एक फीचर लाया है जिसके द्वारा वह यूजर जो कि कुछ लोगों से अपनी प्रोफाइल पिक्चर को छुपाना चाहते हैं उनके लिए मददगार साबित होगा. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स जिसे चाहेंगे केवल वही उनकी डीपी को देख सकता है.
ये होगा फीचर
आपके जैसा पता है कि अभी आपके सामने दो ही विकल्प होते हैं कि या तो आप अपनी प्रोफाइल फोटो को हटा सकते हैं या लगा सकते हैं. यानी जब आप लगाएंगे तब सभी लोग उसे फोटो को देख सकते हैं और आप हटाएंगे तो वह किसी को देखने को नहीं मिलेगी. लेकिन व्हाट्सएप पर जो अब फीचर आया है वह फीचर अल्टरनेट प्रोफाइल का विकल्प यूजर को देगा.
प्राइवेसी सेटिंग में होगा विकल्प
Wabetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार अल्टरनेट प्रोफाइल का यह विकल्प प्राइवेसी सेटिंग में यूजर्स को देखने को मिलेगा. इस विकल्प के द्वारा आप दो प्रोफाइल बना सकते हैं एक प्रोफाइल वह होगी जहां पर आपके करीबी लोग ही उसको देख सकेंगे वहीं दूसरी प्रोफाइल वह होगी जहां पर आप लोगों से अपने फोटो को छुपाना चाहते हैं आप चाहें तो उसे प्रोफाइल पर यूजर नेम भी बदल सकेंगे.
अभी ये यूजर्स ही उठा सकते हैं फायदा
व्हाट्सएप के वो बीटा यूजर जिनका वजन 2.23.24.4 है वह इस फीचर का उपयोग फिलहाल कर सकते हैं. अन्य सभी व्हाट्सप्प यूजर्स के लिए यह फीचर जल्द लॉन्च होने की संभावना है.