डाटा लीक होना आज की तारीख में कोई बड़ी बात नहीं है। आए दिन तमाम सोशल मीडिया साइट के डाटा में सेंध लग रही है। बाद में इन डाटा को डाटा को डार्क वेब पर बेचा जाता है और फिर इन डाटा का इस्तेमाल गलत काम में होता है। आपको फंसाने के लिए आपके ही डाटा का इस्तेमाल होता है।
यदि आपके पास स्मार्टफोन होगा तो निश्चित तौर पर आपके पास एक ई-मेल आईडी होगी। ई-मेल आईडी का लीक होना बहुत ही आम बात है, हालांकि आप महज कुछ ही सेकेंड में पता लगा सकते हैं कि आपकी ई-मेल आईडी किसी डाटा लीक में लीक हुई है या नहीं और हुई है तो किस साइट से हुई है? आइए जानते हैं…
किस डाटा लीक में शामिल है आपकी ई-मेल आईडी?
यदि आपको संदेह है या ऐसे ही चेक करना चाहते हैं कि आपकी ई-मेल आईडी किसी डाटा लीक में शामिल है या नहीं तो haveibeenpwned.com पर विजिट करें। अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिस पर have i been pwned? लिखा होगाा।
अब उसके नीचे बने सर्च बार में अपनी जीमेल आईडी डालें और pwned का बटन दबाएं। कुछ सेकेंड में आपके डेस्कटॉप के स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपकी ई-मेल आईडी लीक हुई है या नहीं। यदि आपकी आईडी लीक हुई होगी तो पूरी स्क्रीन रेड हो जाएगी। नहीं तो आपके सामने लिखकर आएगा कि “Good news – no pwnage found!”