माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने हाल ही में कई वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा लिया है जिसमें कई बड़ी हस्तियां, राजनेता, अभिनेता तथा अन्य अकाउंट्स शामिल हैं। इसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट भी शामिल था।
दरअसल इसलिए हुआ, क्योंकि ट्विटर ने अपनी घोषणा के मुताबिक वेरिफाइड अकाउंट से फ्री ब्लू टिक को हटाना शुरू कर दिया है। ट्विटर ने 20 अप्रैल रात 12 बजे के बाद अपने प्लेटफॉर्म से उन अकाउंट से ब्लू टिक हटाए हैं, जिन्होंने इसके लिए चार्ज का भुगतान नहीं किया है।
अमिताभ बच्चन को मिला ब्लू टिक
महानायक अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया था, लेकिन अब उन्हें यह ब्लू टिक मिल गया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए लगने वाली राशि का भुगतान कर दिया है, लेकिन फिर भी उन्हें ब्लू टिक नहीं मिला है। हालांकि कुछ देर बाद उनका ब्लू टिक वापस आ गया। बाद में बिग बी ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में ब्लू टिक वापस मिलने की जानकारी दी।
अमिताब बच्चन ने ट्वीट किया, ”ए Musk भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका! उ, नील कमल, लग गवा हमार नाम के आगे, अब का बताई भैया! गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का? इ लेओ सुना: “तू चीज़ बड़ी है musk musk … तू चीज बड़ी है, musk”।
ब्लू टिक नहीं मिलने पर भी किया था मजाकिया अंदाज में ट्वीट
इससे पहले बिग बी ने ट्विटर पर पैसे का भुगतान करने पर भी ब्लू टिक नहीं मिलने पर बड़े ही मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया था। उन्होंने भोजपुरी स्टाइल में लिखा था, ‘ए twitter भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम… तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं- Amitabh Bachchan.. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का??’
ट्वीटर को कहा मौसी
अमिताभ बच्चन एक और मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर लिखा, ‘इ, लेओ ! और मुसीबत आई गई ! सब पूछत है, Twitter के तुम ‘भैया’ बुलाय, रहेओ! अब ‘मौसी’ कसे होई गई? तो हम समझावा की, पहले Twitter के निसानी, एक ठो कूकुर रहा, तो ओका भैया बुलावा। अब उ फिर से, एक फुदकिया बन गवा है, तो फुदकिया तो चिड़िया होत है ना, तो मौसी.’
भारत में ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए लग रहे इतने पैसे
भारत में ब्लू टिक के लिए एंड्रॉयड और आईओएस वाले मोबाइल यूजर्स को 900 रुपये प्रति महीना सब्सक्रिप्शन शुल्क देना होगा। वहीं सालाना डिस्काउंट के साथ के साथ 9400 रुपये देने होंगे। वेब यूजर्स को ब्लू सब्सक्रिप्शन 650 रुपये मंथली में मिलेगा, जबकि सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर डिस्काउंट के साथ 6,800 रुपये देने होंगे। ट्विटर ब्लू में लोगों को आम यूजर के मुकाबले कई खास सुविधाएं दी जाती हैं।
🙏