Golden Globe Awards 2024: दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 का शानदार आगाज हुआ। अवॉर्ड्स समारोह कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में आयोजित किया गया। समारोह में कई अन्य हस्तियां शामिल हुईं और धूमधाम से समारोह हुआ। इस बार के गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के 81वें संस्करण में कई फिल्मों और सितारों का जलवा दिखा।

‘ओपेनहाइमर’ और ‘बार्बी’ का रहा जलवा

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2024 सबसे ज्यादा दबदबा दो हॉलीवुड फिल्में ‘ओपेनहाइमर’ और ‘बार्बी’ का जलवा रहा। दोनों फिल्मों को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले। फिल्म ‘बार्बी’ को जहां अलग-अलग 10 कैटेनरी में नॉमिनेट किया गया, वहीं क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ को 8 कैटेनरी में नॉमिनेट किया गया था। ओपेनहाइमर ने बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फिल्म सहित इसने कुल पांच अवॉर्ड जीते।

आइए यहां जानते हैं, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में किसने क्या जीता…..

बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर

बेस्ट पिक्चर (नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज) – एनाटॉमी ऑफ ए फॉल (फ्रांस)

बेस्ट डायरेक्टर – क्रिस्टोफर नोलन (ओपेनहाइमर के लिए)

बेस्ट फीमेल एक्टर-मोशन पिक्चर, लिली ग्लैडस्टोन, किलर्स ऑफ द फ्लावर मून

बेस्ट परफॉर्मेंस बाय एन एक्टर इन मोशन पिक्चर, ड्रामा- सिलियन मर्फी, ओपेनहाइमर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- एलिजाबेथ डेबिकी, द क्राउन

बेस्ट फीमेल सपोर्टिंग एक्टर इन मोशन पिक्चर- दा’वाइन जॉय रैंडोल्फ, ‘द होल्डओवर्स’ के लिए

बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर इन मोशन पिक्चर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ओपेनहाइमर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन टेलीविजन- मैथ्यू मैकफैडेन, सक्सेशन

बेस्ट परफॉर्मेंस इन स्टैंड-अप कॉमेडी, रिकी गेरवाइस

बेस्ट एक्ट्रेस इन टीवी सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी- अयो एडेबिर -द बियर

बेस्ट एक्ट्रेस इन मोशन पिक्चर, म्यूजिकल या कॉमेड-एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स

सिनेमैटिक और बॉक्स ऑफिस एचिवमेंट अवॉर्ड- बार्बी

ओरिजनल स्कोर, मोशन पिक्चर का अवॉर्ड- लुडविग गोरानसन, ओपेनहाइमर

बेस्ट एक्टर इन ड्रामा- ओपेनहाइमर के लिए सिलियन मर्फी

बेस्ट लिमिटेड सीरीज़, एंथोलॉजी सीरीज़ या मोशन पिक्चर इन टेलीविजन- बीफ

बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल या कॉमेडी- द बियर

बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- ‘सक्सेशन’ के लिए सारा स्नूक

बेस्ट ड्रामा सीरीज़- सक्सेशन

बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमेडी- एम्मा स्टोन, पुअर थिंग्स बेस्ट स्क्रीनप्ले (मोशन पिक्चर)

बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज, ड्रामा- कीरन कल्किन- सक्सेशन

बेस्ट एनिमेशन फिल्म- द बॉय एंड द हेरॉन

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights