नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी है। रहाणे आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
टीम में तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट हैं, जबकि ऑलराउंडरों में रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर टीम में हैं। विकेटकीपर के रूप में केएस भरत टीम में हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर 7 से 11 जून तक खेला जाएगा। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल मैच खेलेगाी। इससे पहले 2019–21 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल न्यूजीलैंड के साथ खेला था। हालांकि भारतीय टीम फाइनल जीत नहीं पाई थी। अब भारत के पास टेस्ट चैंपियन बनने का मौका है।
उल्लेखनीय है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष दो में रहने वाली टीमें फाइनल में पहुंचती हैं। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले और भारतीय टीम दूसरे स्थान पर रही।
भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहले ही हो चुका ऐलान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहले ही ऐलान कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया के स्कायड में 17 खिलाड़ियों को जगह मिली है। यही टीम इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों भी खेलेगी।
टीम में हाल में फॉर्म से जूझ रहे डेविड वार्नर को भी शामिल किया गया है। युवा खिलाड़ी मैथ्यू रेनशॉ को बी जगह मिली है। एलेक्स कैरी विकेटकीपर के रूप में हैं। साथ ही जोश इंग्लिस भी टीम में शामिल हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर।
हार्दिक शुभकामनाएं