बृज भूषण के खिलाफ नहीं लिया एक्शन तो होगी आर-पार की लड़ाई

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के चरखी दादरी खाप पंचायत आई है. पहनवानों के सपोर्ट में वह दिल्ली कूच करेगी. खाप पंचायतों ने सरकार को चेतावनी दी है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज हो और सरकार उनको तुरंत बर्खास्त करें.

खिलाड़ियों द्वारा लगाए आरोपों की सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच करवाई जाए. दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए. अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी, तो पूरे हरियाणा की खाप पंचायतें 28 अप्रैल को एकजुट होकर खिलाड़ियों की मांगों को मनवाने के लिए दिल्ली कूच करते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगी. 

चरखी दादरी के स्वामी दयाल धाम पर बुधवार को फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में पंचायत का आयोजन किया गया. पंचायत में सांगवान, फोगाट, श्योराण, सतगामा, पंवार सहित दर्जनभर के खाप प्रतिनिधियों के अलावा कर्मचारी, सामाजिक संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हुए.

करीब दो घंटे चली पंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने एकजुट होते हुए देश के लिए मैडल लाने वाले खिलाड़ियों के साथ कुश्ती महासंघ द्वारा किए जा रहे अत्याचार की घोर निंदा की. साथ ही कहा कि जिस तरह से प्रदेश की महिला पहलवानों ने पूरी जानकारी दी, वह बर्दाश्त नहीं होगी.

28 अप्रैल को दिल्ली कूच करेंगी 

देश भर के खिलाड़ियों को जंतर-मंतर पर बैठना पड़ रहा है, तो यह सरकार और समाज के लिए शर्मनाक है. ऐसा पंचायत खापें कभी नहीं होने देंगी और आर-पार की लड़ाई लड़ेंगी. पंचायत की अध्यक्षता कर रहे फौगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार ने बताया कि जंतर-मंतर पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में क्षेत्र की पंचायत खापें गुरुवार को प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम पर ज्ञापन सौपेंगी और 28 अप्रैल को दिल्ली कूच करेंगी. 

आर-पार की लड़ाई के मूड में खाप पंचायतें 

इस बार खास पंचायतें आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रही हैं. उनकी मांग है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर एफआईआर दर्ज हो और सरकार उसे तुरंत बर्खास्त करें. खिलाड़ियों द्वारा लगाए आरोपों की सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच हो.

पहले हरियाणा के खेल मंत्री, अब कुश्ती महासंघ की करतूतों को सहन नहीं करेंगे. हरियाणा की खापों से भी आह्वान किया कि वे भी खिलाड़ियों के समर्थन में दिल्ली पहुंचे. अगर सरकार ने मांगे नहीं मानी, तो पूरे हरियाणा की पंचायत खापों को एकजुट करके आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे.

By pratik khare

पत्रकार प्रतीक खरे झक्कास खबर के संस्थापक सदस्य है। ये पिछले 8 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं के साथ - साथ समाचार एजेंसी में भी अपनी सेवाएं दी है। सामाजिक मुद्दों को उठाना उन्हें पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights