Chaitra Navratri 2024 : मां दुर्गा की आराधना का सबसे बड़ा पर्व नवरात्रि देशभर में धूम धाम से मनाया जा रहा है। यह नौ दिनों तक चलने वाला त्योहार है। इन नौ दिनों देवी शक्ति के नौ रूपों की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। नौ दिन तक चलने वाले त्योहार में भक्त हर रोज मां दुर्गा के नौ रूप शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और माता सिद्धिदात्री की पूजा करते हैं। इन नौ दिनों तक भक्त श्रद्धा भाव से मां की पूजा में लीन रहते हैं। इस दौरान कुछ विशेष बातों का भी ध्यान रखना होता है। जैसे कोई ऐसी चीज घर नहीं लानी है जिससे देवी मां नाराज हो जाए। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी है चीजें हैं जिसे नवरात्रि के दौरान भूलकर भी घर नहीं लाना चाहिए।

भूलकर भी न लाएं ये सामान

– नवरात्रि के दौरान लोहा या लोहे से बने सामान की खरीदारी न करें। न ही उसे घर लाएं। माना जा है कि नवरात्रि में लोहे का सामान खरीदने और घर लाने से आर्थिक परेशानियां बढ़ जाती है।

– नवरात्रि में काले रंग के कपड़े की खरीदारी नहीं करनी चाहिए। इसे अशुभ माना गया है।

– नवरात्रि के दौरान जूते-चप्पल भी नहीं खरीदना चाहिए।

– नवरात्रि के दौरान चावल खरीदना अशुभ माना जाता है। माना जाता है कि इससे किए गए पुण्य फल शून्य हो सकते हैं। शुभ फलों की प्राप्ति नहीं होती है। अगर आप चावल खरीद रहे हैं तो ननरात्रि से पहले ही खरीद लें।

– इलेक्ट्रॉनिक सामान न खरीदें। चैत्र नवरात्रि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं खरीदें। इससे कुंडली में स्थित ग्रहों की स्थिति पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है। अगर आप इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने चाहते हैं, तो नवरात्रि के समाप्त होने के बाद ही खरीदें।

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights