Chaturthi 2024 July Date: हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर व्रत किया जाता है। यह तिथि भगवान गणेश जी को समर्पित है। चतुर्थी तिथि पर गणपति बप्पा की विशेष पूजा करने का विधान है। साथ ही जीवन के दुखों को दूर करने के लिए व्रत भी किया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक के जीवन में खुशियों का आगमन होता है। अब जुलाई का महीना शुरू होने वाला है, तो ऐसे में चलिए जानते हैं इस माह में पड़ने वाली चतुर्थी की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में जानते हैं।

विनायक चतुर्थी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत सुबह 06 बजकर 08 मिनट से होगी। वहीं, इसका समापन अगले दिन 10 जुलाई को सुबह 07 बजकर 51 मिनट पर होगा। इस दिन चन्द्रास्त का समय रात 09 बजकर 58 मिनट पर है। साधक 09 जुलाई को व्रत रख सकते हैं।

गजानन चतुर्थी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त

सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 24 जुलाई को सुबह 07 बजकर 30 मिनट से होगी और इसके अगले दिन यानी 25 जुलाई को सुबह 04 बजकर 39 मिनट पर तिथि का समापन होगा। ऐसे में गजानन संकष्टी चतुर्थी 25 जुलाई को मनाई जाएगी।

पूजा के दौरान करें इन मंत्रो का जप (Lord Ganesh Mantra)

गणेश गायत्री मंत्र

ॐ एकदंताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥

ॐ महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥

ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात् ॥

धन लाभ हेतु मंत्र

ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।

गणेश मंत्र

ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ ।

निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

By pratik khare

पत्रकार प्रतीक खरे झक्कास खबर के संस्थापक सदस्य है। ये पिछले 8 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं के साथ - साथ समाचार एजेंसी में भी अपनी सेवाएं दी है। सामाजिक मुद्दों को उठाना उन्हें पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights