कई बार देखने में आता है कि एटीएम से पैसा निकालते हैं और खराब अथवा कटा-फटा नोट निकल आता। ऐसे में लोग परेशान हो जाते हैं। क्योंकि एटीएम में वापस नोटो को रख नहीं सकते। ऐसे में आपकों घबराने की जरूरत नहीं है। आप बड़ी आसानी से अपने कटे-फटे नोट बदल सकते हैं। आइए जानते हैं कि ऐसे नोटों को बदलने के क्या हैं नियम–
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ऐसे नोटो को बदने को लेकर नियम बनाए हैं। इसके अनुसार आप अपनी नजदीकी बैंक की ब्रांच या फिर आरबीआई कार्यलाय में जाकर नोटों को बदल सकते हैं। हालांकि एक व्यक्ति एक बार में अधिकतम 20 नोटों को बदलवा सकता है। साथ ही इनकी वैल्यू 5000 रुपये अधिक नहीं होनी चाहिए।
एटीएम से निकले खराब नोट ऐसे बदले
एटीएम से निकले कटे-फटे नोट लेकर आप सीधा उस बैंक पहुंच जाइए, जिस बैंक के एटीएम से पैसे निकाले हैं। बैंक जाकर आपको एक एप्लीकेशन लिखनी होगी। साथ ही एटीएम स्लिप लगाकर लेनदेन से जुड़ी जानकारी देनी होगी। अगर एटीएम से स्लिप नहीं निकली है, या ली नहीं है तो फिर मोबाइल पर आए एसएमएस की डिटेल दे सकते हैं। इसके बाद नोट आसानी से बदल जाएगा।
ये नोट नहीं बदलते
बैंक नोट बदलते समय हमेशा कंडीशन जांच करता है। अगर नोट जानबूझकर फाड़ा गया है, पूरी तरह से जला हुआ या अधिक टुकड़ों में बंटा हुआ है, तो उसे नहीं बदला जा सकता है। ऐसे नोटों को आरबीआई के इश्यू ऑफिस में ही जमा कर जा सकता है।