आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। फाइनल 7 जून से लंदन के द औवल मैदान में खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों टीमों की ओर से फाइनल स्क्वाड सबमिट कर दिया गया है। देखें दोनों देशों की टीमों-

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीमें –

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)

स्टैंडबाय खिलाड़ी : यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।

स्टैंडबाय खिलाड़ी : मिच मार्श, मैथ्यू रेनशॉ

फाइनल के लिए अंपायर

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अंपायरों और मैच रैफरी के नाम की घोषणा भी कर दी। न्यूजीलैंड के क्रिस गैफने और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ इस मुकाबले में ऑन-फील्ड अंपायर रहेंगे। इनके अलावा इंग्लैंड के ही रिचर्ड केटलब्रो टीवी अंपायर और कुमार धर्मसेना को चौथे अंपायर के तौर पर चुना गया है। वेस्टइंडीज के रिची रिचर्डसन इस मुकाबले में मैच रैफरी होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights