नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गुजरात टाइटंस (जीटी) को पांच विकेट से हराकर पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में सीएसके के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
इसके बाद गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम से 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। सीएसके के बल्लेबाजों ने लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। टीम 15 ओवर में 5 विकेट पर 171 बनाने में कामयाब रही और पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
रविवार को होना था फाइनल मैच

सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच यह फाइनल मुकाबला 28 मई, रविवार को खेला जाना था। लेकिन बारिश के कारण से इस दिन मैच नहीं हो पाया और मैच रिजर्व डे (सोमवार) में चला गया। इसके बाद सोमवार को मैच शुरू हुआ। मैच में सीएसके के कप्तान धोनी ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बना दिए। गुजरात के लिए साईं सुदर्शन ने 96 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा, ऋद्धिमान साहा ने 54 रन, शुभमन गिल ने 39 और कप्तान हार्दिक पांड्या ने 21 रनों का योगदान किया।
लक्ष्य का पीछा करते समय फिर बारिश

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम ने तीन ही गेंदें खेली थी कि फिर से बारिश आ गई। इसके बाद काफी समय तक मैच रूका रहा। जब बारिश रूकी तब सीएसके को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके ने की तेज शुरुआत

171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। 7वें ओवर में नूर अहमद ने इस जोड़ी को तोड़ा। नूर ने एक ही ओवर में गायकवाड़ और कॉनवे को पवेलियन भेज दिया। गायकवाड़ ने 26 और कॉनवे ने 47 रन की पारी खेली। इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रन और अंबाती रायडू ने 8 गेंद में 19 रन बनाकर चेन्नई को जीत के करीब ला दिया। हालांकि 13वें ओवर में मोहित शर्मा ने चौथी गेंद पर उन्हें पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अगली ही गेंद पर कप्तान एमएस धोनी बिना खाता खोले आउट हो गए।
जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर 10 रन बनाकर चेन्नई को दिलाई जीत

आखिर ओवर में सीएसके को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। यह ओवर मोहित शर्मा लेकर आए। उन्होंने पहली गेंद यॉर्कर फेंकी, जिस पर शिवम दूबे कोई रन नहीं बना सके। दूसरी गेंद भी यॉर्कर लेंथ थी, जिस पर एक रन आया। इसके बाद तीसरी और चौथी गेंद पर भी सिंगल आया। अब आखिरी दो गेंदों पर पर सीएसके को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर रवींद्र जडेजा थे। पांचवीं गेंद पर जडेजा ने सामने छक्का लगाया। इसके बाद आखिरी गेंद पर जडेजा ने चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिला दी। शिवम दूबे ने नाबाद 32 रन और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 15 रन बनाए।
पांचवी बार आईपीएल चैंपियन

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 2008 के शुरुआती आईपीएल सीजन में ही फाइनल में पहुंची थी। हालांकि खिताबी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2010 के फाइनल में पहुंची। इस बार सीएसके खिताब जीतने में कामयाब रही। आईपीएल 2010 के फाइनल में सीएसके ने मुंबई इंडियंस को हराया। फिर आईपीएल 2011 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शिकस्त देकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
इसके बाद आईपीएल 2012 के फाइनल में भी सीएसके पहुंची, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार मिली। धोनी की टीम आईपीएल 2013 के फाइनल में भी पहुंची, लेकिन इस बार फिर निराशा हाथ लगी। आईपीएल 2013 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया। इसके बाद चेन्नई आईपीएल 2015 के फाइनल में पहुंची, लेकिन मुंबई इंडियंस के हाथों खिताबी मुकाबले में हार गई। आईपीएल 2016 और आईपीएल 2017 में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल का हिस्सा नहीं थी। आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी हुई। इस बार चेन्नई ने खिताब अपने नाम किया। आईपीएल 2019 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स फिर से मुंबई इंडियंस से भिड़ी। इस मैच में चेन्नई को मुंबई इंडियंस ने 1 रन से हराया। इसके बाद सीएसके ने आईपीएल 2021 का खिताब अपने नाम किया। अब एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने कर लिया है। इसी के साथ चेन्नई ने मुंबई के सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफलतम कप्तान बन गए हैं।