photo social media

इन्वर्टर, आज शहर से लेकर गांव में भी इसका उपयोग करते लोग दिख जाएंगे। खासकर, गर्मियों के मौसम में इसका उपयोग अधिक होता दिख जाएगा। क्योंकि अधिकतर लोग भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए एसी, कूलर, फ्रिज का उपयोग करते हैं। इससे गर्मियों के समय बिजली की खपत काफी बढ़ जाती है, जिस वजह से बिजली की कटौती होती है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में बिजली कटौती की समस्या से निजात पाने के लिए लोग इन्वर्टर का उपयोग करते हैं। अगर आप भी इन्वर्टर का उपयोग करते हैं, तो इसकी सही से देखभाल भी करना बहुत जरूरी है।

आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो आप अपना इन्वर्टर जल्दी खराब होने से बचा सकते हैं-

-इन्वर्टर को ठीक रखना है, तो आप सबसे पहले ओवर लोड पर ध्यान दें। अर्थात अधिक लोड न दें। खासकर गर्मियों के मौसम में, जब पंखे, लाइट के साथ-साथ अन्य चीजों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। ज्यादा लोड पड़ने पर इन्वर्टर के जल्दी खराब होने के चांस रहते हैं। इसलिए जितना जरूरी हो उस हिसाब से ही पंखे और लाइट चलाएं। इससे बिजली की बचत भी होगी और इन्वर्टर जल्दी खराब भी नहीं होगी।

-इन्वर्टर को रखने के लिए हवादार जगह का चुनाव करें। इन्वर्टर एक फैन युक्त मशीन है। इसके लिए हवादार जगह ही सही है।(

– इन्वर्टर की बैटरी का ध्यान रखें। बैटरी का एसिड लेवल हर दो महीने चेक करते रहें। लेवल कम होने से बैटरी बहुत जल्दी ही खराब हो जाती है। बैटरी पर मौजूद धूल-मट्टी की भी सफाई करते रहे। अगर आप बैटरी की सफाई नहीं कर पा रहे, तो इन्वर्टर एक्सपर्ट को बुलाकर सफाई करवा सकते हैं।

-अगर बैटरी अधिक पुरानी हो गई तो आप इसे बदल भी सकते हैं।

-चार्जिंग पॉइंट से लेकर सप्लाई पॉइंट को नियमित समय पर चेक करते रहे।

-बैटरी को ऐसे स्थान पर रखिये जहा पर बच्चे पहुंच न पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights