प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका की राजकीय यात्रा पर है। न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री ने कई जानी-मानी हस्तियों से मुलाकात की। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मोदी की टेस्ला व स्पेस एक्स के सीईओ एलोन मस्क के साथ मुलाकात हुई।
मुलकात के बाद एलोन मस्क ने प्रधानमंत्री की तारीफ की। मस्क ने भारत में भविष्य की संभावनाओं पर भी बीत की। मस्क ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं भारत के भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत के पास अधिक संभावनाएं हैं।
मोदी के फैन मस्क
उन्होंने कहा कि वह मोदी के फैन हैं। वे (पीएम मोदी) वास्तव में भारत की बहुत परवाह करते हैं। वे हमें भारत में निवेश के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो हम करना चाहते हैं।
टेस्ला जल्द होगी भारत में
एनोल मस्क ने कहा कि मुझे भरोसा है टेस्ला भारत में होगी और यह जल्द ही मानवीय रूप से संभव हो सकेगा। साथ ही मस्क ने बताया कि वह अगले साल भारत दौरे पर आ सकते हैं।
कई मुद्दो पर हुई बातचीत
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर दोनों की मुलाकात की फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा कि आज आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा एलोन मस्क, ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के मुद्दों पर हमने बहुआयामी बातचीत की।
एलन मस्क ने पीएम मोदी से बातचीत के बाद ट्विटर पर कहा कि आपसे फिर से मिलना बेहद सम्मान की बात है।