एक ऐसा देश है, जहां बसने पर आपको 71 लाख रुपये मिलेंगे। यह सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा हो, लेकिन वास्तव में यह सच है। दरअसल आयरलैंड ऐसा देश है जहां बसने पर आपको 80 हजार यूरो (71 लाख रुपये) मिलेंगे।
आयरलैंड सरकार का यह ऑफर
आयरलैंड की सरकार ने यह ऑफर निकाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार यहां की सरकार अपने देश में आबादी का विस्तार करना चाहती है, जिस कारण सरकार यहां आकर बसने वाले लोगों को रुपये दे रही है। सरकार की यह पहल देश की “अवर लिविंग आइलैंड’ पॉलिसी का हिस्सा है। इसके माध्यम से सरकार अपने द्वीपों पर आबादी को बढ़ावा देने का लक्ष्य बना रही है। इसलिए आयरलैंड सरकार अपने देश में लोगों को शिफ्ट करने पर पैसे देने के लिए तैयार है।
आयरलैंड की ऑफिशियल गवर्नमेंट वेबसाइट के मुताबिक, इस पॉलिसी का उद्देश्य कम जनसंख्या वाले या खाली हो चुके अपतटीय द्वीपों पर लोगों को बसाना है। इस पॉलिसी में 30 द्वीप शामिल हैं। इन 30 द्वीपों पर रहने वाले समुदायों की मदद करना इस नीति का हिस्सा है। इस पॉलिसी के तहत सरकार आयरलैंड के अपतटीय द्वीपों पर बसने वाले नए निवासियों को 80,000 यूरो यानी 71 लाख के करीब रुपये देगी।
यह है शर्त
हालांकि इसके लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। आयरलैंड में बसने वाले लोगों को सबसे पहले 30 अपतटीय द्वीपों में से किसी एक द्वीप पर प्रॉपर्टी खरीदनी होगी। प्रॉपर्टी ऐसी होनी चाहिए, जो 1993 से पहले बनाई गई हो। साथ ही कम से कम दो साल से खाली हो।
सबसे महत्वपूर्ण बात सरकार जो 71 लाख रुपये देगी, उसका इस्तेमाल खरीदी गई प्रॉपर्टी की मेंटेनेंस अर्थात उसके पुनर्विकास में होना चाहिए। ऐसा नहीं कि आप 71 लाख अपने ऐश-ओ-आराम पर खर्च कर रहे हैं। आपकों ये रुपये घर पर ही लगाने होंगे।
इस तारीख से करें अप्लाई
अगर आप यहां आकर रहना चाहते हैं और आयरलैंड की सरकार द्वारा बताई गईं सारी शर्तें मंजूर हैं तो आप 01 जुलाई से इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।