बेंगलुरू। भारतीय फुटबॉल टीम ने साउथ एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) कप में शानदार शुरुआत की है। भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्धि पाकिस्तान को ग्रुप ए के अपने पहले मैच में हरा दिया है। बैंगलोर के कांतीरवा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से करारी हार दी है। मैच के हीरो भारतीय कप्तान सुनील छेत्री रही। उन्होंने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक जमाई। इस जीत के साथ भारत की टूर्नामेंट में शानदारी शुरुआत हुई है। अब भारतीय टीम शनिवार (24 जून) को अपना दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ खेलेगी।
भारतीय कप्तान ने जमाई हैट्रिक
इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए पहला गोल 10वें मिनट कप्तान सुनील छेत्री ने किया। इसके बाद कप्तान छेत्री ने 16वें मिनट में एक और गोल किया और टीम को 2-0 से बढ़त बना दिला दी। हाफटाइम तक भारत का स्कोर 2-0 से आगे रहा। दूसरे हाफ में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान पर दबदबा कायम रखा। 73वें मिनट में कप्तान छेत्री ने तीसरा गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। भारत का स्कोर 3-0 कर हो गया। इसके बाद उदांता सिंह ने 81वें मिनट में गोल कर भारत का स्कोर 4-0 कर दिया। खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान की ओर से कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया। भारत ने मुकाबले में 4-0 से जीत दर्ज कर ली।
जीत के साथ शुरुआत से बहुत खुश हैं: भारतीय कप्तान
मैच के बाद भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करके हम बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि बारिश की ऐसी परिस्थितियों में मैच खेलना आसान नहीं होता है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, इसलिए भी, क्योंकि आज बहुत सारे प्रशंसक हमारा समर्थन करने के लिए आए हैं।