भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा ही दोनों फॉर्मेट में कप्तानी करते दिखेंगे। साथ ही टेस्ट में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है। वनडे में हार्दिक पांड्या उपकप्तानी करते दिखेंगे। इस दौरे पर भारत को पांच टी-20 मैच भी खेलने हैं। इसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।
रहाणे को टेस्ट में बनाया उपकप्तान
टेस्ट में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है। रहाणे के टेस्ट में उपकप्तान बनने से लगता है कि अब वह इस फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बनने के दावेदार हैं।
टेस्ट टीम से पुजारा बाहर
दिग्गज बल्लेबाज चतेश्वर पुजारा को उनकी खराब फॉर्म की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया है। पुजारा फरवरी 2019 से लेकर अब तक टेस्ट की 35 पारियों में 29.98 की औसत से 1769 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक शामिल है।
यशस्वी जायसवाल एवं रितुराज गायकवाड़ को मौका
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में बल्ले से धमाल मचाने वाले युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। साथ में युवा ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में मौका दिया गया है। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की भी टेस्ट टीम में एंट्री हुई है। मोहम्मद शमी को टेस्ट और वनडे दोनों टीम से आराम दिया गया है।
वनडे में संजू सैमसन की वापसी
वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की वापसी हुई है। सैमसन के साथ ईशान किशन विकेटकीपर के तौर पर शामिल हुए हैं। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा मुकेश कुमार भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
टी-20 टीम का नहीं हुआ एलान
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम का एलान नहीं किया है। बीसीसीआई ने कहा कि टी-20 के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।
टेस्ट सीरीज से शुरु होगा दौरा
भारतीय टीम का वेस्टइंडीज दौरा टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच विंडसर पार्क में 12 से 16 जुलाई तक खेला जाएगा, वहीं, दूसरा टेस्ट क्वींस पार्क ओवल में 20 से 24 जुलाई तक खेला जाएगा।
इसके बाद तीन एकदिवसीय मैच 27 जुलाई, 29 जुलाई और 01 अगस्त को खेले जाएंगे। सभी मैच शाम सात बजे से शुरू होंगे। भारतीय टीम को इस दौरे पर टी-20 मेच भी खेलने हैं।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम-
भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।