सुलतानपुर। जिला सुलतानपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अरवल कीरी करवत गांव में शनिवार को भारतीय वायुसेना के 10 लड़ाकू विमानों के पायलटों ने हैरतअंगेज कारनामों का सफल प्रदर्शन किया, जो आसपास के गांवों के लोगों में कौतूहल का विषय बना रहा।

एन 32 के एक, चार मिराज, एक जगुआर, दो सुखोई सुमित 10 लड़ाकू विमान एयर शो में शामिल हुए। ग्रुप कैप्टन डी नौटियाल इसे लीड कर रहे थे। एयर कमोडोर मनीष सरदेव की मौजूदगी में संचालन हुआ। एयर शो का कमांड प्रयागराज से किया जा रहा था।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कूरेभार स्थित अरवल कीरी करवत में बनी एयर स्ट्रिप पर शनिवार को कुल 2 घंटे ही फाइटर विमानों का एयर शो हुआ। 3.5 किमी की एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन सुखोई और मिराज ने टच एंड गो का अभ्यास किया।

भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के द्वारा एयर स्ट्रिप के 5 किलोमीटर के क्षेत्र को 11 जून से ही अपने कब्जे में लिया गया था।जहां पर भारतीय सशस्त्र सेना व भारतीय वायु सेना के जवानों के द्वारा एयरस्ट्रिप पर मरम्मतीकरण किया गया,वायुसेना के लड़ाकू विमानों के अशोक को देखने के लिए आज सुबह से ही एयर स्ट्राइक के आसपास ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई थी। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के बावजूद एयर स्ट्रिप पर कुत्ता आ जाने से एक बार हड़कंप मच गया। एयर फोर्स के जवानों और स्थानीय सिपाहियों को लगाकर जानवरों की आवाजाही को लेकर एयर स्ट्रिप सील किया गया। इस कार्यक्रम के मद्देनजर 12 किमी मार्ग बंद कर रूट डायवर्ट किया गया है। इससे पहले 16 नवंबर 2021 को पहली बार एयर स्ट्रिप पर फाइटर प्लेन ने टच एंड गो किया था। शनिवार सुबह 10 बजे से एयर फोर्स के अधिकारी एयर स्ट्रिप पर पहुंच गए थे। इसके बाद सेना के हवाई जहाजों का आना शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights