Whatsapp new update: आज के समय में सोशल मीडिया मानव जीवन का एक भाग सा हो गया है। व्यक्ति क्या करता है और कहाँ जाता है वह सब आजकल सोशल मीडिया से पता चल जाता है। इसलिए सिक्योरिटी आज के समय में अहम मुद्दा भी हो गया है। इसके लिए मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर खासा सजग दिखाई दे रहा है. बीते कुछ महीनों में कई सारे बदलाव यूजर्स के लिए देखने को मिले हैं. ऐसे में एक और फीचर यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. दरअसल, अब यूजर आईओएस बीटा पर स्टीकर सजेशन फीचर का भी आनंद ले सकेंगे. फिलहाल ये कुछ ही यूजर्स के लिए दिया जा रहा है. इनमें मुख्य तौर से वे लोग शामिल हैं जो बीटा टेस्टर्स का उपयोग करते हैं.
यूजर्स के लिए मजेदार होगा फीचर
आईएएनएस की हालिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप ऐसे फीचर पर तेजी से काम कर रहा है जो यूजर्स का समय बचाने में सहायक साबित होगा. दरअसल, अब यूजर्स को स्टीकर सेंड करने के लिए सर्च बार में स्टीकर सर्च करना होता है लेकिन जब ये फीचर रोलआउट कर दिया जाएगा तो स्टीकर भेजना काफी आसान बन जाएगा और चैटिंग का मजा भी दोगुना हो जाएगा. एक तरीके से समझ सकते हैं ये सजेशन फीचर के तौर पर काम करेगा. ये पहले ही आपको कुछ स्टीकर सजेस्ट करेगा और आप अपने हिसाब किसी को भी स्टीकर सेंड कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें : 5 सालों में इंसान पर हावी होगा AI, जानें क्या है पूरी सच्चाई
जल्द मिलेगा ये अपडेट
फिलहाय ये टेस्टिंग फेज में रहा है और बीटा टेस्टर्स के लिए मौजूद है. हालांकि आगामी कुछ हफ्तों में ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है. बता दें बीते दिनों भी एक बदलाव देखने को मिला था, जिसके तहत आप बिजली बिल भी व्हाट्सऐप के जरिए ही भर सकते हैं. इसके अलावा आपको बता दें, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म आईओएस पर व्यापक रूप से रिडिजाइन स्टीकर्स और गिफ को रोलआउट करने की प्लानिंग कर रहा है. बेहतर नेविगेशन के लिए अपडेटेड वर्जन मेंल स्टिकर ट्रे का विकल्प यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म पर मौजूद होगा.