भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat kohli) को आपने क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के उड़ाते हुए तो खूब देखा होगा। उनकी बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है। उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर विराट कोहली क्रिकेटर न होकर कुछ और होते जैसे, आर्टिस्ट, साइंटिस्ट, सिपाही अथवा कुछ और तो वह कैसे दिखते। अगर आप यह देखने चाहते हैं तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) की मदद से यह आसानी से देख सकते हैं कि अगर वो क्रिकेटर के बजाय किसी और प्रोफेशन का हिस्सा होते तो कैसे दिखाई देते। 

दरअसल कई आर्टिस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की फोटो एडिटिंग टूल्स की मदद से ऐसी-ऐसी अविश्वसनीय तस्वीर बना दे रहे हैं, जिसका असल दुनिया में मुमकिन हो पाना मुस्किल है। इसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ही मदद से एक आर्टिस्ट ने विराट कोहली को अलग-अलग गेटअट में दिखाया है। इन फोटो को इंस्टाग्राम यूजर Wild.Trance शेयर की है। इन फोटो को Midjourney Ai से बनाया है। यहां देखिए इन तस्वीरों को…

रॉकस्टार वाला लुक

विराट कोहली किसी रॉकस्टार से कम नहीं हैं, लेकिन उनकी एआई तस्वीर को इन लुक में देखते ही बनता है।

साइंस्टिस्ट के रूप

आप सबने विराट कोहली को साइंस्टिस्ट के रूप में कभी इमेजिन किया। अगर वह साइंस्टिस्ट होते तो वह कुछ ऐसे दिखते।

गैंगस्टर वाला खतरनाक लुक

AI ने गैंगस्टर के रूप में भी दिखलाया। वह इस Look में कैसे नजर आते, वह आप भी देखें।

शेफ के रूप में

विराट कोहली को शेफ के लुक में देखिए।

साधु वाला लुक

अगर Virat Kohli साधु के रूप में होते तो कुछ इस तरह दिखाई देते।

सिपाही के रूप में

AI ने विराट कोहली को सबसे खतरनाक सिपाही के रूप में दिखाया है।

एस्ट्रोनॉट के रूप में

क्या आपने विराट कोहली को एक एस्ट्रोनॉट के रूप में कभी सोचा है. अगर नहीं तो इस एआई फोटो को देखिए।

योद्धा के रूप में

योद्धा के रूप में ऐसे दिखते विराट कोहली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights