भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण में अपनी शुरुआत बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से कर दी है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका में खेला जा रहा है। मुकाबले में भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने इस मैच में तीसरा विकेट लेते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के बाद तीसरे भारतीय गेंदबाज बने जिन्होंने अतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट का आंकड़ा छुआ है। अश्विन ने मैच में अल्जारी जोसफ का विकेट लेते ही इस खास क्लब में इंट्री कर ली। मैच की पहली पारी में अश्विन ने पांच विकेट लिए हैं।
पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले के सबसे ज्यादा विकेट
बात करें भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की तो यह रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 956 विकेट लिए हैं। कुंबले ने 132 टेस्ट में 619 और 271 एकदिवसीय में 337 विकेट लिए हैं। पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह दूसरे नंबर पर हैं। भज्जी ने 711 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किए हैं। हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 एकदिवसीय में 269 और 28 टी-20 में 25 विकेट लिए हैं। अब अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। इस मैच को मिलाकर अश्विन के 271 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 702 विकेट (मैच जारी) हो गए हैं। आश्विन के नाम 93 टेस्ट (इस मैच को मिलाकर) में 479 विकेट हो गए हैं। उन्होंने 113 एकदिवसीय मैचों में अभी तक 151 और 65 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 72 विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में आश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर मौजूद हैं।