भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सितंबर महीने में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स (Asian games) के लिए भारतीय पुरुष एवं महिला टीम घोषित कर दी है। भारतीय पुरुष टीम के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। टीम की कमान युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। टीम में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को जगह दी है। वहीं महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करती नजर आईंगी। स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है। 19 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक चीन में 19वें एशियाई खेल हांग्जो 2022 का आयोजन किया जाएगा।

पहली बार एशियाई खेलों में दिखेगा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा

एशियाई खेलों में क्रिकेट केवल दो बार खेला गया है। दोनों संस्करणों में भारतीय क्रिकेट टीम ने भाग नहीं लिया। ऐसे में पहली बार भारतीय टीम इसमें भाग ले रही है। बीसीसीआई ने हाल ही में एशियाई खेलों में महिला और पुरुष दोनों टीमों को भेजने का ऐलान किया था। इससे पहले महिला टीम पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में उतरी थी। तब उसने सिल्वर पदक अपने नाम किया था।

विश्व कप के चलते युवा खिलाड़ियों को मौका

एशियन गेम्स में पुरुष क्रिकेट इवेंट के मुकाबले 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक टी-20 फॉर्मेट में खेले जायेंगे। वहीं महिला क्रिकेट के मैच 19 से 28 सितंबर तक होंगे।

इधर, भारत में पुरुषों के वनडे विश्व कप का 5 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है। इसी वजह से मुख्य खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों की टीम इस टूर्नामेंट के लिए भेजी जा रही है। इस टीम में रुतुराज के अलावा यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा जैसा युवा टीम का हिस्सा हैं। वहीं महिलाओं की मुख्य टीम प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है।

एशियाई खेल के लिए भारतीय पुरुष टीम

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय खिलाड़ी : यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन।

एशियाई खेल के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, टिटास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी : हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights