वर्ल्ड नंबर वन स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने विंबलडन 2023 का खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए पुरुष सिंग्लस के फाइनल मुकाबले में अल्कराज ने 23 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हरा दिया। पांच सेट तक चले मुकाबले में अल्कराज ने दूसरे नंबर के खिलाड़ी जोकोविच को 6-1, 6-7(6), 1-6, 6-3, 6-4 से हराया।
विंबलडन जीतने वाले स्पेन के तीसरे खिलाड़ी
इस जीत के साथ ही अल्कराज विंबलडन जीतने वाले स्पेन के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले सेंटाना ने 1966 में और राफेल नडाल ने 2008 और 2010 में विंबलडन का खिताब जीता था।
फाइनल में कांटे की टक्कर
इस फाइनल मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पहले सेट को जोकोविच ने 6-1 से जीता। इसके बाद दूसरे सेट में अल्काराज ने वापसी की। यह सेट एक वक्त 6-6 की बराबरी पर पहुंच गया था। इसके बाद टाई-ब्रेकर खेला गया, जिसे अल्काराज ने 8-6 से जीतकर सेट 7-6 से अपने नाम किया।
तीसरे सेट में स्पेनिश खिलाड़ी ने जबरदस्त खेल दिखाया और जोकोविच को 6-1 से हरा दिया। इसके बाद चौथे सेट में जोकोविच ने वापसी की और 6-3 से जीता। पांचवें और आखिरी सेट में अल्कराज ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया और 6-4 से जीत लिया।
मार्केटा वोंड्रोसोवा ने जीता महिला सिंगल्स का खिताब
इससे पहले शनिवार को चेक गणराज्य की 24 वर्षीय मार्केटा वोंड्रोसोवा ने ट्यूनीशिया की ओंस जेब्यूर को 6-4, 6-4 से हराकर महिला सिंगल्स में विम्बलडन का खिताब जीता था।