पैन कार्ड आज के समय में एक ऐसा दस्तावेज बन चुका है जो बैंकिंग से जुड़े प्रत्येक कार्य के लिए अनिवार्य हो गया है. ऐसा कोई भी वित्तीय लेनदेन जो आधिकारिक तौर पर होता है वो अब पैन कार्ड के बिना संभव नहीं है. कई बार पैन कार्ड धारक अपने हस्ताक्षर और फोटो बदलना चाहते हैं लेकिन उन्हें उसकी प्रक्रिया मालूम नहीं होती है.इसलिए आज हम पैन कार्ड में सिग्नेचर और फोटो के बदलने के प्रोसेस के बारे में आपको बताने वाले हैं.
पेन कार्ड में फोटो और सिग्नेचर बदलने की प्रक्रिया
- सबसे पहले NSDL की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं.
- उसके बाद आवेदन प्रकार विकल्प से मौजूदा पैन डेटा में बदलाव या सुधार विकल्प को चुनें.
- कैटेगरी मेनू से पर्सनल ऑप्शन सेलेक्ट करें.
अब आवेदक सूचना दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें - इसके बाद स्क्रीन पर दर्शाई गई टोकन संख्या को नोट करें और पैन आवेदन के साथ जारी रखें.
- अब KYC करने का तरीका चुनें और आधार, ईआईडी और अन्य डिटेल्स को दर्ज करें.
- उसके बाद फोटो मिसमैच और सिग्नेचर मिसमैच पर टिक करें और पिता या माता की डिटेल्स दर्ज करें.
- इसके बाद पैन कार्ड हस्ताक्षर परिवर्तन या फोटो अपडेट के लिए Next पर क्लिक करें.
- पता और संपर्क सेक्शन में अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे पता, कॉन्टैक्ट डिटेल्स आदि दर्ज करें.
- आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और जन्म तिथि प्रूफ के लिए आधार की कॉपी और पैन दर्ज करें.
- सेक्शन में घोषणा पर टिक करें और अपनी डिटेल्स जमा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.
- वेरीफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करें.
- अब पूरे फॉर्म का रिव्यू करें और डिटेल्स जमा करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें या फिर डिटेल्स को अपडेट करने के लिए एडिट पर क्लिक कर सकते हैं.
- उसके बाद फीस 110 रुपये (जीएसटी सहित) का पेमेंट करना होगा.
- इसके बाद एप्लीकेशन को सेव करें और उसका प्रिंटआउट रख लें.
- उसके बाद प्रिंटआउट को आवश्यक दस्तावेज के साथ लगाकर NSDL के पते पर ‘इनकम टैक्स पैन सर्विसेज यूनिट (एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा प्रबंधित)’ को 5वीं मंजिल मंत्री स्टर्लिंग, प्लॉट नंबर 341, सर्वे नंबर 997/8, मॉडल कॉलोनी, दीप बंगला चौक के पास पुणे- 411 016 के पते पर भेज दें.
ये भी पढ़ें- Post Office की इस धांसू स्कीम में ₹9250 रूपए की हर महीने मिलती है ब्याज,पढ़ें पूरी डिटेल
डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई
- अगर आप डाक द्वारा पैन कार्ड ऑफिस से पैन कार्ड मंगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अप्लाई करना होगा
- अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट TIN NSDL पर जाना होगा.
- उसके बाद आपको वेबसाइट पर फॉर्म भरना है और जो आपका पैन कार्ड चोरी हुआ है या खोया है उसका नंबर दर्ज करना है उसके साथ-साथ कुछ जरूरी जानकारियां जैसे आधार कार्ड,DOB की आपको देनी होंगी.
- फिर सामने दिखाई देने वाले कैप्चा कोड को भरें और सबमिट कर दें. उसके बाद आपको पेमेंट करने के लिंक पर क्लिक करना होगा. अगर आपको पैन कार्ड पोस्ट ऑफिस द्वारा घर पर मंगाना है तो उसके लिए ₹50 देने होंगे.
नए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई
- पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल (NSDL)की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद अगर आपको नया पैन कार्ड बनवाना है या पुराना पैन कार्ड में संशोधन करवाना है इस बात की जानकारी देनी होगी.
- इसके बाद पैन कार्ड आपको अपना लिए या ट्रस्ट के लिए अप्लाई करना है इस बात की जानकारी दर्ज करनी होगी.
- इसके बाद आपको अपने सारे दस्तावेजों(आधार कार्ड, पहचान पत्र,एड्रेस प्रूफ,जन्मथिति प्रमाण पत्र,फोटो) को सबमिट करना होगा.
- उसके बाद आपको 93 रुपये की फीस भरनी होगी और अंत में इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.अगर आपको आवेदन करते समय कोई दिक्कत आए तो आयकर विभाग की हेल्पलाइन 1800 180 1961 पर संपर्क करना होगा.
[…] […]