टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। शॉ ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी। लेकिन बाद में फार्म में नहीं होने के चलते पृथ्वी शॉ अब भारतीय टीम में जगह बनना की दौड़ में काफी पिछड़ गए हैं। हाल ही हुए आईपीएल में भी उनकी फार्म नहीं दिखी थी। साल 2021 में वह भारत के लिए आखिरी बार खेलते नजर आए थे। इस बीच शॉ ने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है। इसके लिए शॉ विदेश पहुंच गए हैं। 

इंग्‍लैंड पहुंचे पृथ्वी शॉ, खेलेंगे काउंटी

पृथ्वी शॉ काउंटी के लिए डेब्यू को तैयार है। काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए इंग्‍लैंड पहुंच चुके हैं। उनका काउंटी कार्यकाल शुक्रवार (4 अगस्त) को वनडे कप मैच के साथ शुरू होगा। 23 वर्षीय बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ टूर्नामेंट में नॉर्थम्प्टनशायर टीम की ओर से खेलेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का घरेलू टूर्नामेंट वन-डे कप मंगलवार से शुरू हो रहा है।

शुक्रवार से खेलेंगे

काउंटी क्रिकेट क्लब (एनसीसीसी) नॉर्थम्प्टनशायर के मुख्य कार्यकारी रे पायने ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पृथ्वी रविवार को यूके पहुंच गए हैं। वह शुक्रवार, 4 अगस्त से शुरू होने वाले हमारे वनडे कप में भाग लेंगे।

एनओसी मिलने के बाद हुए रवाना

पृथ्वी शॉ देवधर ट्रॉफी इंटर-जोनल वनडे चैंपियनशिप 2023 खेल रहे थे लेकिन बीसीसीआई से एनओसी मिलने के बाद वह काउंटी चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। शॉ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से एनओसी हासिल की, और बाद में उन्हें पुडुचेरी में चल रही देवधर ट्रॉफी इंटर-जोनल एक दिवसीय चैंपियनशिप को छोड़ने की अनुमति दी गई। 

अंतरराष्ट्रीय करियर

पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने एक शतक की मदद से 339 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 31.50 की औसत से 189 रन हैं। जबकि टी20 में वह एक भी रन नहीं बना सके हैं। शॉ ने 18 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शुरुआत की थी। हालांकि बाद में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वह साल 2021 में आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights