भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women’s hockey team) ने 100वीं वर्षगांठ स्पेनिश हॉकी महासंघ-अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (100th Anniversary Spanish Hockey Federation – International Tournament) अपने नाम कर लिया है। भारत की महिला टीम ने रविवार को टेरासा में खेले गए मुकाबले में मेजबान स्पेन को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट जीत लिया।

भारतीय टीम की इन महिला खिलाड़ियों ने दागे गोल

मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से खेल के 22वें मिनट में वंदना कटारिया, 48वें मिनट में मोनिका और 58वें मिनट में उदिता ने गोल किया। मेजबान टीम का कोई भी प्लेयर गोल नहीं कर पाया।

टूर्नामेंट में अपराजित रही भारतीय टीम

भारतीय महिला टीम इस टूर्नामेंट में अपराजित रही है। भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में इंग्लैंड के साथ 1-1 ड्रा खेला। इसके बाद दूसरे मैच में स्पेन के साथ 2-2 से ड्रा खेला था। तीसरे मैच में शनिवार को इंग्लैंड को 3-0 से करारी शिकस्त दी। अब स्पेन के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज कर टुर्नामेंट अपने नाम कर लिया।

ऐसा रहा मुकाबला

रविवार को हुए आखिरी मैच के पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं आया। दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम के लिए 22वें मिनट में गोल आया। वंदना कटारिया ने 22वें मिनट में गोल कर भारतीय टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी।

तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों की ओर से गोल के लिए प्रयास किया गया, लेकिन गोल नहीं आया। चौथे एवं अंतिम क्वार्टर में भारत की महिला टीम ने दो गोल दाग दिए। 48वें मिनट में मोनिका ने गोल कर भारतीय टीम की बढ़त 2-0 कर दी। फिर खेल के अंतिम समय में उदिता ने 58वें मिनट में गोल कर भारत का स्कोर 3-0 कर दिया। पूरे मैच में स्पेन का कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया। भारतीय महिला टीम ने 3-0 से यह मैच जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights