देश में 2000 के 88 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस लौट चुके हैं। 31 जुलाई 2023 तक बाजार में अब महज 42,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही बचे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आरबीआई ने जारी एक बयान में बताया कि 31 जुलाई 2023 तक 3.14 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। अब महज 42 हजार करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही बाजार में चलन में है। आरबीआई के मुताबिक बैंकिंग प्रणाली में लौटकर आने वाले दो हजार रुपये के नोट में से करीब 87 फीसदी नोट बैंकों में जमा के रूप में आए हैं, जबकि 13 फीसदी 2000 के नोट दूसरे नोटों के साथ एक्सचेंज किया गए हैं।
रिजर्व बैंक ने जब दो हजार रुपये मूल्य के नोटों को चलन से हटाने की घोषणा की थी, तब कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये नोट चलन में मौजूद थे।
आरबीआई के मुताबिक 31 मार्च 2023 को बाजार में 3.62 लाख करोड़ रुपये के दो हजार के नोट बाजार में चलन में थे। आरबीआई ने 19 मई को 2,000 रुपये मूल्य के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। 19 मई 2023 तक कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये के 2,000 रुपये के नोट्स सर्कुलेशन में थे। 31 जुलाई 2023 तक 3.14 लाख करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट बैंकों में वापस आ चुका है।
रिजर्व बैंक ने उपभोक्ताओं को 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट को बैंकों में जमा करने या बदलने की सुविधा दी है।