ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए आपको कई दिन पहले ही रिजर्वेशन कराना पड़ता है. टिकटों के लिए महामारी में बड़ी मुश्किल से कंफर्म टिकट मिल पाता है. त्योहार का समय हो तो कंफर्म टिकट मिलना और भी मुश्किल हो जाता है. हालांकि यात्रियों को इस परेशानी से बचाने के लिए समय-समय पर रेलवे कई कदम भी उठाता रहता है. बावजूद इसके बहुत से टिकट वेटिंग में रह जाते हैं. सामान्य रूप से हम वेटिंग टिकट को एक जैसा ही समझते हैं. जबकि वेटिंग टिकट कई तरह के होते हैं. वेटिंग टिकट पर कभी PQWL, CKWL, GNWL, तो कभी RLWL, RQWL आदि लिखा होता है, जिसका अलग-अलग मतलब होता है. इसके अलावा इन अलग-अलग वेटिंग टिकट के कंफर्म होने के चांस भी अलग-अलग हैं. ऐसे में हम आपको यहां बताते हैं कि इनका अलग-अलग क्या मतलब होता है और इन टिकट के कंफर्म होने की संभावना कितनी होती है.
PNR
हम सबसे पहले आपको पीएनआर नंबर के बारे में बताते हैं. पीएनआर नंबर ही टिकट का सबसे महत्वपूर्ण भाग है, चाहे वह टिकट चेकिंग की बात हो या वेटिंग चेक करने की. टिकट के बाईं ओर ऊपर पीएनआर यह नंबर होता है. हर टिकट का पीएनआर नंबर होता है. इसका मतलब होता है, ‘पैसेंजर नेम रिकॉर्ड नंबर’. पीएनआर नंबर से टिकट की वैधानिकता को चेक किया जाता है.

PQWL
PQWL का मतलब ‘पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट’ होता है. जब कोई लंबी दूरी की ट्रेन में बीच के किन्ही दो स्टेशनों के बीच यात्रा करता है और उसकी टिकट वेटिंग आती है तो वह टिकट PQWL वेटिंग लिस्ट में जाती है. यह लिस्ट एक बड़े क्षेत्र के छोटे-छोटे कई स्टेशनों के लिए होती है. यह तभी कंफर्म होगी जब उस क्षेत्र का कोई यात्री अपनी टिकट कैंसिल कर देता है. मतलब, आप किसी छोटे स्टेशन से यात्रा शुरू कर रहते हैं और आपका टिकट पूल्ड वेटिंग लिस्ट में है तो कंफर्म होने के लिए आपके एरिया (पूल कोड) के किसी व्यक्ति को अपनी टिकट कैंसिल करनी पड़ेगी.

GNWL
GNWL का मतलब ‘जनरल वेटिंग लिस्ट’ होता है. जब कोई यात्री ट्रेन के रूट के प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा करता है और टिकट कंफर्म नहीं होती है तो वह GNWL वेटिंग लिस्ट में चली जाती है. टिकटों के वेटिंग लिस्ट में यह सबसे सामान्य है, ऐसे में इस टिकट के कंफर्म होने की संभावना भी सबसे ज्यादा रहती है.

RLWL
RLWL का मतलब होता है ‘रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट’. जब कोई यात्री दो बड़े स्टेशनों के बीच का किसी ऐसे स्टेशन की टिकट लेता है, जहां से ज्यादा ट्रेनें नहीं होतीं तो ऐसी स्थिति में यात्री को किसी कैंसिलेशन पर पहले सीट दी जाती है. ऐसे टिकट के कंफर्म होने की संभावना तभी होती है जब रिमोट लोकेशन का टिकट कैंसिल होता है. टिकट के कैंसिल होने पर RLWL टिकटधारिओं को प्राथमिकता मिलती है. RLWL में टिकट कंफर्म होने की संभावना कम होती है.

CKWL
तत्काल में ली गई टिकट कंफर्म नहीं होती है वह CKWL में चली जाती है. तत्काल टिकट बुकिंग में टिकटों की संख्या सामान्य रूप से बुक किए जाने वाले टिकटों की संख्या से काफी कम होती है तो इसमें टिकट कंफर्म होने की गुंजाइश भी कमोबेश उसी अनुपात में होती है. तत्काल में वेटिंग टिकट होती है तो ऐसे में 10 वेटिंग लिस्ट तक के टिकट के कंफर्म होने की संभावना होती है.

RQWL
RQWL का मतलब ‘रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्ट’ होता है, जो सबसे आखिरी वेटिंग लिस्ट होती है. किसी रूट में कोई पूल्ड कोटा न हो तो इस तरह की वेटिंग लिस्ट को बनाया जाता है. इन टिकटों के कंफर्म होने के चांस काफी कम होते हैं.

By pratik khare

पत्रकार प्रतीक खरे झक्कास खबर के संस्थापक सदस्य है। ये पिछले 8 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं के साथ - साथ समाचार एजेंसी में भी अपनी सेवाएं दी है। सामाजिक मुद्दों को उठाना उन्हें पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights