Elon Musk vs Mark Zuckerberg इस फाइट की लंबे समय से चर्चा चल रही है दोनों ही अपने-अपने गेम के धुरंधर हैं भले ही मस्क पैसे के मामले में मार्क जुकरबर्ग से आगे हो सकते हैं लेकिन इनका रुतबा भी कम नहीं है. आपको याद होगा कुछ दिनों पहले दोनों दिग्गजों ने केज फाइट का ऐलान किया था. हालांकि उस समय लगा कि ये सब सस्ते बस्ते निपट जाएगा लेकिन एक बार फिर से मस्क ने कहा कि ये फाइट टली नहीं है बल्कि इस फाइट के लिए हम दोनों ट्रैनिंग कर रहे हैं साथ ही मस्क ने वह तरीका भी बताया है जहां इस फाइट को लाइव देख पाएंगे.

यहां देख पाएंगे लाइव

एलन मस्क और मार्क जुकबर्ग के बीच होने वाली इस केज फाइट को दर्शक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लाइव देख पाएंगे. इतना ही नहीं मस्क ने ये भी बताया है कि इस फाइट से जो भी पैसा इकट्ठा होगा, उसको चैरिटी में दान कर दिया जाएगा. बता दें मस्क के पोस्ट को देखकर तो ये लड़ाई सिर्फ एकतरफा लग रही है क्योंकि पहले भले ही एक्टिव नजर आ रहे थे लेकिन इस पर मार्क जुकरबर्ग की तरफ से कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. जो भी ये लड़ाई दिलचस्प मोड तभी लेगी जब इसमें जुकरबर्ग की भी एंट्री हो जाएगी. खबर लिखे जाने तक तो कोई प्रतिक्रिया आई नहीं है हालांकि इसका इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं.

जुकरबर्ग ने स्वीकार किया चैलेंज

Elon Musk vs Mark Zuckerberg
image Tv9

बता दें कुछ दिनों पहले मस्क के खिलाफ होने वाली केज फाइट के लिए जो चुनौती दी गई थी उसको जुकुबर्ग ने थ्रेड्स पर रिप्लाई के जरिये स्वीकार किया था जिसके बाद ये फाइट और भी रोचक मोड में आ गई है. आपको जानकर अचरज हो सकता है मार्क जुकरबर्ग Jiui Jitsu फाइटर हैं. वहीं दूसरी तरफ ट्विटर के मालिक ने दावा ठोका है कि वो भी एक समय अफ्रीका में हार्ड कोर रियल स्ट्रीट फाइट किया करते थे. गौरतलब है मस्क का जन्म वहीं हुआ और यहां इन्होंने लंबा समय बिताया था.

By pratik khare

पत्रकार प्रतीक खरे झक्कास खबर के संस्थापक सदस्य है। ये पिछले 8 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं के साथ - साथ समाचार एजेंसी में भी अपनी सेवाएं दी है। सामाजिक मुद्दों को उठाना उन्हें पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights