लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले का मामला एक बार फिर से चर्चाओं में है, इस मामले को विपक्ष के विधायकों के द्वारा विधानसभा में भी उठाया गया था लेकिन पीड़ित अभ्यार्थियों के हित संबंधित कोई निष्कर्ष नहीं निकला, जिस कारण से पीड़ित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी एक बार फिर से धरने पर बैठे हुए हैं और 11 अगस्त 2023 को विधानसभा व मुख्यमंत्री आवास घेराव की चेतावनी भी दी है।

आरक्षित वर्ग के पीड़ित अभ्यर्थियों के इस आंदोलन को कई सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से और पत्र लिख कर अपना समर्थन दिया है।

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने इस आंदोलन का समर्थन किया है उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला भाजपा की दलित, आदिवासी व पिछड़ा विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

आरक्षित वर्ग के पीड़ित अभ्यर्थियों को चुनाव के दौरान योगी सरकार ने नौकरी देने का वादा किया था और 6800 की एक सूची भी जारी की थी लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जबकि इस भर्ती में आरक्षण घोटाले की पुष्टि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भी कर चुका है।

उन्होंने आगे लिखा है की नियुक्ति पाने से वंचित अभ्यार्थी मानसिक पीड़ा से गुजर रहे हैं। युवा होने के कारण बेरोजगार युवाओं का दर्द को मैं बहुत अच्छी तरह समझता हूं लेकिन इस प्रकरण में जो युवा बेरोजगार है वो यूपी की भाजपा सरकार के घोटाले की वजह से हैं।

अपने अधिकार के लिए लड़ रहे पीड़ित अभ्यार्थियों के द्वारा 11 अगस्त 2023 मुख्यमंत्री आवास घेराव का हम समर्थन करते है। हमारे पीड़ित भाइयों- बहनों को न्याय जरूर मिलना चाहिये।

वही इस आंदोलन का समर्थन सरदार सेना ने भी किया है सरदार सेना ने एक समर्थन पत्र आंदोलन कर रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों को भेजा है। सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आर. एस. पटेल ने अभ्यर्थियों की मांग को जायज बताते हुए उनके आंदोलन का समर्थन किया है और पत्र भेजा है।

जनता दल यूनाइट कि प्रदेश महिला मंच की अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने भी धरना स्थल इको गार्डन पार्क जाकर धरना दे रहे अभ्यार्थियों को अपना समर्थन पत्र सौंपा है।

इस आंदोलन के समर्थन में ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास वर्मा ने भी अपना पत्र सौंपा है और मुख्यमंत्री आवास घेराव व पीड़ित आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग का समर्थन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights