भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड पहुंच गई है। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से भारतीय टीम में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे अंतराल के बाद वापसी हो रही है। बुमराह को दौरे पर भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम यहां आयरलैंड के खिलाफ 18, 20 और 23 अगस्त को मैच खेलेगी।
पहले ही मुकाबले में बुमराह के नाम दर्ज होगा यह रिकॉर्ड
भारत और आयरलैंड के बीच शुक्रवार से टी20 सीरीज खेली जाएगी। बुमराह पहले मुकाबले में उतरते ही ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। इससे पहले किसी भी गेंदबाज को टी-20 में भारतीय टीम की कप्तानी का मौका नहीं मिला है।
दरअसल अनुभवी तेज गेंदबाज बुमराह फिट होकर लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्हें टीम का कप्तान बनाकर दौरे पर भेजा गया है। बुमराह 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद से पीठ की चोट से जूझ रहे थे। तेज गेंदबाज को पहली बार टी20 टीम की कप्तानी की भूमिका सौंपी गई है। वे भारत की टी20 मैचों में कप्तानी करने वाले 11वें खिलाड़ी बनेंगे। जबकि, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज होंगे।
इन खिलाड़ियों को भी मिला मौका
टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी चोट के बाद वापसी की है। आयरलैंड दौरे के लिए रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद जैसे युवाओं को शामिल किया गया है। साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ टीम के उप-कप्तान की भूमिका में दिखेंगे।
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, शाहबाज अहमद, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।
बुमराह बैक