पेमेंट मोड को और बेहतर बनाने के लिए पेटीएम ने अपना नया इनोवेशन पेटीएम कार्ड साउंडबॉक्स (Paytm Card Soundbox) लॉन्च किया है। यह व्यापारियों को वीजा कार्ड, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस और रुपे नेटवर्क पर मोबाइल और कार्ड दोनों से भुगतान स्वीकार करने की अनुमति देता है। अर्थात पेटीएम कार्ड साउंडबॉक्स वाले दुकानदार सभी तरह के कार्ड वीजा कार्ड, मास्टरकार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस और रुपे से पेमेंट ले सकेंगे। 

टैप एंड पे’ सुविधा

कार्ड साउंडबॉक्स में एक इंटरनल ‘टैप एंड पे’ सुविधा है। इसके माध्यम से व्यापारी 5,000 रुपये तक कार्ड से भुगतान स्वीकार कर सकते हैं। एनएफसी इनेबल स्मार्टफोन वाले यूजर्स टैप फैसेलिटी का उपयोग करके अपने फोन के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं। इस कार्ड साउंडबॉक्स की बैटरी को लेकर 5 दिनों के बैकअप का दावा है।

व्‍यापारियों की दो समस्‍याओं का हल

पेटीएम कार्ड साउंडबॉक्‍स व्‍यापारियों की दो समस्‍याओं को हल करता है। जिसमें कार्ड से पेमेंट स्‍वीकार करना और सभी भुगतानों के लिये तुरंत ऑडियो अलर्ट पाना शामिल है। इसमें एक बिल्‍ट ‘टैप एण्‍ड पे’ फंक्‍शनैलिटी है, जिसके माध्‍यम से व्‍यापारी 5000 रुपये तक के कार्ड पेमेंट स्‍वीकार कर सकते हैं। यह डिवाइस भारत में निर्मित है और यह 4जी नेटवर्क की कनेक्टिविटी से लैस है। 4 वॉट के एक स्‍पीकर से पेटीएम कार्ड साउंडबॉक्‍स भुगतान के अलर्ट की स्‍पष्‍टता को बढ़ाता है।  

पेटीएम सीईओ ने क्या कहा

पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा का कहना है कि पेटीएम हमेशा से भारत के छोटे व्‍यवसायों के लिए इनोवेशन करने और भुगतान तथा वित्तीय सेवाओं से सम्‍बंधित उनकी समस्‍याओं को हल करने में आगे रही है। पेटीएम कार्ड साउंडबॉक्‍स के साथ हम इसे अगले स्‍तर पर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्ड साउंडबॉक्‍स का लॉन्‍च होना व्‍यापारियों की दो आवश्‍यकताओं-मोबाइल पेमेंट और कार्ड पेमेंट को एकसाथ मिलाकर उन्‍हें सुविधाजनक भुगतान प्रदान करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights