इस साल देश भर में आज 6 सितंबर और 7 सितंबर दो दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। जन्माष्टमी के दिन लड्डू गोपाल श्रीकृष्ण को पंचामृत और धनिया की पंजीरी का भोग लगाना सबसे जरूरी होता है। कान्हा जी के लिए आज के दिन 256 प्रकार के भोग बनते हैं। इसमें धनिया की पंजीरी और पंचामृत के बिना जन्माष्टमी अधूरी है।

माना जाता है कि श्रीकृष्ण को धनिया अति प्रिय है, जिसके कारण उन्हें उनके जन्मोत्सव के दिन पर धनिया पंजीरी का प्रसाद भोग के रूप में चढ़ाया जाता है। वैसे तो कान्हा जी का प्रिय माखन मिश्री का भोग लगाना भी जरूरी होता है लेकिन धनिया की पंजीरी और पंचामृत भी जरूरी है।

पंचामृत बनाने का तरीका

पंचामृत बनाने के लिए 5 सामग्रियों कच्चे दूध, दही, चीनी, शहद और घी की जरूरत होती है। पंचामृत में आप स्वाद के लिए गरी, मखाना, चिरौंजी, किशमिश आदि भी मिला सकते हैं। इन सभी सामग्री को आप मिलाकर पंचामृत बनाइए। इससे पहले लड्डू गोपाल को स्नान कराएं।

पंचामृत से स्नान का मंत्र

पयोदधिघृतं चैव मधु च शर्करायुतं।

पंचामृतं मयानीतं स्नानार्थं प्रतिगृह्यताम॥

धनिया की पंजीरी बनाएं

पंजीरी सामग्री

धनियां पाउडर- 100 ग्राम (एक कप)

देशी घी – 3 टेबल स्पून

मखाने – आधा कप

पिसी चीनी या बूरा – आधा कप

नारियल – आधा कप (कद्दूकस किया हुआ),

काजू-बादाम – 10-10

चिरौंजी – एक चम्मच

बनाने की विधि

कढ़ाई में 1 टेबल स्पून घी डालिये और बारीक पिसे धनिये को अच्छी सुगन्ध आने तक भून लिजिये कुछ लोग साबुत धनियां लेकर पहले उसे भून लेते हैं और बाद में बारीक पीस लेते हैं। मखाने को काट कर चार टुकड़े कर लीजिये और बचा हुआ घी डाल कर घी में तल कर निकाल लीजिये। भुने मखाने को बेलन या किसी भारी चीज से दरदरा कर लीजिये। काजू और बादाम छोटे छोटे काट लीजिये।

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights