भारतीय टीम ने सोमवार को खेले गए एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रन से करारी शिकस्त दी। बारिश से बाधित यह मैच दो दिन में समाप्त हुआ। इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने और चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल ने बेहतरीन शतक लगाया। दोनों के शतकों की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह भारत ने 228 रन से बड़ी जीत दर्ज की। 

मैच में रन मशीन विराट कोहली का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 94 गेंदों में 122 रनों की नाबाद पारी खेल डाली। वे मैन ऑफ द मैच भी रहे। श्रीलंका में उमस के बीच खेली गई इस संघर्षपूर्ण पारी के बाद किंग कोहली काफी थक गए थे। हालांकि उन्होंने इसके बावजूद मंगलवार को अगला मैच खेलने की ओर इशारा किया।

दरअसल विराट रविवार को बल्लेबाजी के लिए आए थे, लेकिन बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा और वे 16 गेंद खेलने के बाद ही वापस लौटे। अगले दिन फिर खेल शुरू हुआ और कोहली ने 94 गेंद पर नाबाद 122 रन की पारी खेली। इस दौरान लोकेश राहुल ने 106 गेंद में 111 रन बनाए। कोहली ने अपनी पारी में राहुल के साथ मिलकर सिंगर और डबल खूब बनाए। जिससे वे काफी थक गए थे। यह मैच 32 घंटे से अधिक समय तक चला।

इस पारी के बाद विराट कोहली ने कहा कि वह बहुत थके हुए हैं और इंटरव्यू छोटा रखने के लिए कहने वाले थे।

प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के बाद कोहली ने पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर से कहा, “मैं आपसे इंटरव्यू को छोटा रखने के लिए कहने जा रहा था, मैं बहुत थक गया हूं।” मांजरेकर ने जवाब दिया कि वह सिर्फ सवाल करेंगे और कोहली ने मुस्कान के साथ जवाब दिया। 

कोहली ने कहा कि यह पहली बार है कि मैंने 15 साल के क्रिकेट में ऐसा कुछ किया है। सौभाग्य से हम टेस्ट खिलाड़ी हैं, इसलिए हम जानते हैं कि अगले दिन वापस कैसे आना है और कैसे खेलना है। उन्होंने कहा कि वहां वास्तव में उमस थी, मैं नवंबर में 35 साल का होने वाला हूं इसलिए मुझे रिकवरी का भी ध्यान रखना होगा। इसी के साथ कोहली ने मैदानकर्मियों को धन्यावाद भी कहा। कोहली ने कहा कि मेरी तरफ से मैदानकर्मियों बहुत-बहुत धन्यवाद, मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights