भारतीय टीम ने सोमवार को खेले गए एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रन से करारी शिकस्त दी। बारिश से बाधित यह मैच दो दिन में समाप्त हुआ। इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली ने और चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल ने बेहतरीन शतक लगाया। दोनों के शतकों की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह भारत ने 228 रन से बड़ी जीत दर्ज की।
मैच में रन मशीन विराट कोहली का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और 94 गेंदों में नाबाद 122 रन बनाए। इस शतक के साथ विराट ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड को, जो उन्होंने इस बेहतरीन पारी की बदौलललत बनाए।
सबसे तेज 13000 रन
इस बेहतरीन शतकीय पारी के दौरान कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 13 हजार रन पूरा करने करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने 13 हजार रन बनाने में सबसे कम पारियां खेली। किंग कोहली ने इस मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा। सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे। जबकि विराट कोहली ने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए महज 267 पारियां ली हैं।
- वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 रन हजार रन विराट कोहली- 267 पारी, कोलंबो 2023
- सचिन तेंदुलकर- 321 पारी, रावलपिंडी 2004
- रिकी पोंटिंग- 341 पारी, ओवल 2010
- कुमार संगकारा- 363 पारी, हम्बनटोटा 2014
विराट ने अब तक 278 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उनके बल्ले से 13024 रन निकले हैं। विराट का वनडे में हाई स्कोर 183 है, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ही बनाया है। वो 47 शतक और 65 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
सचिन के इस रिकॉर्ड से दो कदम दूर
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में बेहतरीन शतक लगाया। यह उनके वनडे करियर का 47वां शतक है। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से सिर्फ दो कदम दूर हैं। तेंदुलकर ने 463 वनडे मैचों में 49 शतक लगाए हैं। वहीं कोहली के 278 मैच में 47 शतक हो गए हैं। कोहली ने 267वीं पारी में ही 47 शतक लगा दिए हैं। एशिया कप में विराट को अभी कम से कम दो मैच और खेलने हैं। इसके बाद आऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले मैचों में वे इस रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे।
एशिया कप में सबसे बड़ी साझेदारी
मैच में विराट कोहली और चोट के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल ने बेहतरीन शतक लगाया। कोहली ने नाबाद 122 रन और राहुल ने नाबाद 111 रन बनाए। मैच में विराट कोहली और केएल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी हुई। यह एशिया कप इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के नाम था। दोनों के बीच एशिया कप 2012 में 224 रनों की पार्टनरशिप हुई थी।
वहीं विराट कोहली और केएल राहुल ने भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी मुकाबले में सबसे बड़ी साझेदारी की। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और नवजोत सिंह सिद्धू के नाम था। सचिन तेंदुलकर और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच दूसरे विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी हुई थी। साल 2018 में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 210 रनों की साझेदारी की थी।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज
पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेलने के साथ कोहली के अंतरराष्ट्रीय में 13000 हजार से ज्यादा रन हो गए हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के पांचवें नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर 18,426, कुमार संगकारा 14,234, रिकी पोंटिंग 13,704, सनथ जयूसर्या 14330 रन के साथ आगें हैं।विराट कोहली के 13024 रन हो गए हैं।
एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
एशिया कप में शतक बनाने के मामले में विराट कोहली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले पर कब्जा दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का है।
शतक बल्लेबाज
6 शतक, जयसूर्या
4 शतक, विराट कोहली
4 शतक, कुमार संगकारा