Hartalika teej 2023 : हिंदू धर्म में भाद्र शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि के दिन पूरे देश में हरितालिका तीज (Hartalika teej 2023) मनाया जाता है. इस दिन सनातनी महिला अपने पति की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए व्रत रखती है. इस दिन महिलाएं माता पार्वती और भगवान शिव का पूजा अर्चना करते हैं. हालांकि इस बार हर त्योहार कि तरह तीज का सही दिन और मुहूर्त को लेकर काफी काफी कन्फ्यूजन हो रहा है. ऐसे में आज हम इस लेख में हरितालीका तीज का सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में जानेंगे.

Hartalika teej 2023
Hartalika teej 2023

शुभ मुहूर्त और सही डेट

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस वर्ष हरितालिका तीज (Hartalika teej 2023) का शुभ मुहूर्त 18 सितंबर हो है. 17 सितम्बर के दिन 11:08AM को तृतीया तिथि प्रारंभ हो जायेगी जो 18 सितंबर के दिन 12:39PM तक मान्य रहेगा. इस तरह उदया तिथि को मान्य मानते हुए 18 सितंबर को तीज का व्रत रखा जायेगा. इस दिन सुबह 6 बजे से लेकर 8:24 pm तक महलाएं या कुंवारी लड़कियां पूजा कर सकती है.

Hartalika teej 2023 : पूजन विधि

हरितालिका तीज के दिन कुंवारी लड़कियां या शादी सुदा स्त्री सुबह नहा धोकर भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति को चौकी पर रखें और कलश स्थापित कर संकल्प लें. इसके बाद भगवान को धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित करें तथा सुहागन माता पार्वती को फल, फुल और सुहाग का सामान चढ़ाएं. विधि विधान से पूजा करने के बाद माता पार्वती और भगवान शंकर की आरती करें.

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

By pratik khare

पत्रकार प्रतीक खरे झक्कास खबर के संस्थापक सदस्य है। ये पिछले 8 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं के साथ - साथ समाचार एजेंसी में भी अपनी सेवाएं दी है। सामाजिक मुद्दों को उठाना उन्हें पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights