भारतीय टीम ने शनिवार को क्रिकेट विश्व कप 2023 के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.5 ओवर में 191 रनों पर ढेर हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 30.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने ‌विश्व कप में यह लगातार तीसरी जीत है। इसी के साथ भारतीय टीम अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। 

कप्तान रोहित और अय्यर ने खेली अर्धशतकीय पारी

192 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। हालांकि तीसरे ओवर में 23 रनों के कुल स्कोर पर शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे छोर से कप्तान रोहित शर्मा जबरदस्त फार्म में थे। वह जमकर चौके-छक्के बरसा रहे थे। उन्होंने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की। इसके बाद कोहली 79 के कुल स्कोर पर 16 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन रोहित लगातार पाकिस्तान के गेंदबाजों की खर ले रहे थे। हालांकि इसी बीच रोहित 63 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 86 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने और कोई नुकसान नहीं होने दिया और टीम को 30.3 ओवर में जीत दिला दी। अय्यर 53 और राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे। 

पाकिस्तान की ओर से शाहिन शाह अफरीदी ने 2 और हसन अली ने 1 विकेट लिया।

भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपाया और पाकिस्तान की पूरी टीम को 42.5 ओवर में 191 रनों पर समेट दिया। एक समय पाकिस्तान 2 विकेट पर 150 रन बनाकर खेल रही थी। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रिज पर थे। तभी 155 रन के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने बाबर आजम को बोल्ड कर दिया। इसके बाद तो पाकिस्तान के लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम भारतीय गेंदबाजों के कहर के आगे 42.5 ओवर में 191 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 50 रन बनाए। बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान ने 49, इमाम उल हक ने 36 और अब्दुल्लाह शफीक ने 20 रन बनाए।

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights