क्या आपके Mobile की भी Battery जल्दी डिस्चार्ज हो जा रही है। आपको बार-बार अपना Mobile चार्ज करना पड़ रहा है। आप बार-बार मोबाइल चार्ज करने से परेशान हैं। हालांकि कई बार हमारी गलतियों से भी ऐसा हो जाता है। ऐसे में हम आपको फोन की बैटरी से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे, जिससे आपको फोन को बार-बार चार्ज करने से कुछ हद तक छुटकारा मिल सकता है। आप फोन की बैटरी को जल्द खत्म होने से बचा सकते हैं।
डिस्प्ले को ऑटो ब्राइटनेस मोड पर सेट करें
कई लोगों की आदत होती है कि वो फोन की ब्राइटनेस को बहुत ज्यादा रखते हैं। जरूरत से ज्यादा ब्राइटनेस भी आपके फोन की बैटरी को जल्दी खत्म करती है। ऐसे में आप कोशिश करें की फोन की ब्राइटनेस को 50 फीसदी पर या इससे कम पर ही रखें। आप इसे ऑटो-ब्राइटनेस मोड पर सेट कर सकते हैं। इससे आप बैटरी की लाइफ बढ़ा पाएंगे।
वाइब्रेशन मोड को बंद रखें
आगर आप अपने मोबाइल में वाइब्रेट मोड ऑन रखते हैं, तो यह सामान्य रिंग टोन से अधिक बैटरी खर्च करेगा। ऐसे में आप कोशिश करें कि वाइब्रेशन मोड का कम से कम इस्तेमाल करें। या इसे ऑफ कर दें। इससे भी आप अपनी बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं।
फोन में नाइट मोड ऑन करें
फोन में डे और नाइट मोड की सुविधा मिलती है। इसमें नाइट मोड में डे के मुताबिक कम बैटरी की खपत होती है। इसलिए, आप नाइट मोड का इस्तेमाल करें। इससे बैटरी बचेगी।
अनावश्यक नोटिफिकेशन करें बंद
जिन ऐप का नोटिफिकेशन आप को जरूरत नहीं है आप उसका नोटिफिकेशन ऑफ कर दें। इन एप्लीकेशन्स से समय-समय पर मिलने वाले नोटिफिकेशन से काफी बैटरी खर्च होती है।
जीपीएस लोकेशन-ब्लूटूथ को करें बंद
आप जरूरत ना होने पर जीपीएस लोकेशन और ब्लूटूथ को बंद कर सकते हैं। इससे भी स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी। जब जरूरत पड़े तब ही इन फीचर्स को ऑन करें। साथ ही अपने फोन और एप को समय-समय पर अपडेट करते रहें। इससे फोन स्मूथ काम करता है।
दूसरे चार्जर से फोन चार्ज करने से बचें
बैटरी की अच्छी लाइफ के लिए चार्जिंग से जुड़ी खास बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। चार्जिंग के लिए डिवाइस के साथ आने वाले चार्जर का ही इस्तेमाल करें। दूसरे स्मार्टफोन के चार्जर से फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचता है।
वॉलपेपर भी करता है ज्यादा बैटरी खर्च
कई बार हम अपने फोन में लाइव वॉलपेपर लगा देते हैं। इससे भी बैटरी ज्यादा खर्च होती है। ऐसे में अगर आप किसी फोटो को वॉलपेपर लगाएंगे तो बेहतर होगा। साथ ही कम बैटरी खपत के लिए फोन में ब्लैक कलर का वॉलपेपर भी लगा कर रख सकते हैं।