दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (आरआरटीएस) कॉरिडोर में देश की पहली रैपिड रेल ‘नमो भारत’ दौड़नी शुरू हो गई है। ट्रेन के सफर का आज (21 अक्टूबर) पहला दिन है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्रेन का उद्घाटन किया था। पहले फेज में रैपिडएक्स ट्रेन गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपोट के बीच चलाई जा रही है। 17 किलोमीटर लंबे पहले खंड पर रैपिडएक्स ट्रेनें आज सुबह 6 बजे से आम लोगों के लिए शुरू हो गई है, जो रात 11 बजे के बीच चालेंगी। शुरुआत में ट्रेनें हर 15 मिनट में उपलब्ध होंगी। आइए जानते हैं कि रैपिड रेल का किराया कितना है, रूट क्या है और इसमें कितनी सुविधाएं हैं…..
कहां से कहां तक चलेगी नमो भारत?
पहले फेज में नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपोट के बीच चलाई जा रही। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर 82 किमी लंबा है, लेकिन अभी ट्रेन सिर्फ 17 किलोमीटर तक के रूट पर शुरू हुई है। यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर के रूट पर ही चलेगी। इस खंड में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन यानी कुल 5 स्टेशन बनाए गए हैं।
कितना है किराया?
रैपिडएक्स ट्रेन का मिनिमम किराया 20 रुपये है। रैपिडएक्स ट्रेन में दो तरह के कोच हैं, इसलिए किराया भी अलग है। प्रीमियम कोच का किराया स्टैंडर्ड कोच से दोगुना है। रैपिडएक्स ट्रेन के स्टैंडर्ड कोच का मिनिमम किराया 20 रुपये और प्रीमियम कोच में मिनिमम किराया 40 रुपये है। वहीं 90 सेमी तक हाइट वाले बच्चों का किराया बिल्कुल फ्री रहेगा।
स्टैंडर्ड कोच का किराया
स्टैंडर्ड कोच में साहिबाबाद से गाजियाबाद स्टेशन तक का किराया 30 रुपये है। गुलधर तक का 30, दुहाई तक 40 और दुहाई डिपो तक का 50 रुपये किराया है। इसी तरह गाजियाबाद से साहिबाबाद 30 रुपये है। गुलधर 20, दुहाई और दुहाई डिपो तक का किराया 30-30 रुपये है। गुलधर से साहिबाबाद तक का किराया 30 रुपये। गाजियाबाद और दुहाई स्टेशन तक का किराया 20-20 रुपये, जबकि दुहाई डिपो तक का किराया 30 रुपया है। दुहाई से साहिबाबाद स्टेशन तक का किराया 40 रुपये। वहीं, गाजियाबाद तक का 30 रुपये, गुलधर और दुहाई डिपो तक का किराया 20-20 रुपये। दुहाई डिपो से साहिबाबाद तक का किराया 50 रुपये होगा। दुहाई डिपो से गाजियाबाद और गुलधर स्टेशन तक का किराया 30-30 रुपये होगा, जबकि दुहाई तक का किराया 20 रुपये है।
प्रीमियम कोच का किराया
प्रीमियम कोच में किराया ज्यादा है। साहिबाबाद से गाजियाबाद स्टेशन और गुलधर तक का किराया 60 रुपये है। दुहाई तक का 80 रुपये और दुहाई डिपो तक का किराया 100 रुपये है। गाजियाबाद से साहिबाबाद 60 रुपये, गुलधर 40, दुहाई और दुहाई डिपो तक का किराया 60-60 रुपया है।
गुलधर से साहिबाबाद तक का किराया 60 रुपये। गाजियाबाद और दुहाई स्टेशन तक का किराया 40-40 रुपये, जबकि दुहाई डिपो तक का किराया 60 रुपये। दुहाई से साहिबाबाद स्टेशन तक का किराया 80 रुपये, वहीं गाजियाबाद तक का 60 रुपये, गुलधर और दुहाई डिपो तक का किराया 40-40 रुपये। दुहाई डिपो से साहिबाबाद तक का किराया 100 रुपये। दुहाई डिपो से गाजियाबाद और गुलधर स्टेशन तक का किराया 60-60 रुपये, जबकि दुहाई तक का किराया 40 रुपये।
कैसे और कहां मिलेगा टिकट?
ट्रेन का टिकट लेने के लिए यात्रियों के पास चार विकल्प होंगे। लोग मोबाइल ऐप रैपिडएक्स, कार्ड, स्टेशन पर लगीं टिकट वेंडिंग मशीन और स्टेशन पर बने टिकट काउंटर के जरिए टिकट ले सकेंगे।
स्टेशनों पर लगी हैं 14 टिकट वेंडिंग मशीन
यात्रियों की सुविधा के लिए एनसीआरटीसी ने साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक कुल पांच स्टेशनों पर 14 टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई हैं। इनमें से साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर 4-4 मशीनें लगाई गई हैं। दो-दो मशीनें गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन पर स्थापित की गई हैं। इन मशीनों में अपने शुरू करने वाले स्टेशन से लेकर गंतव्य तक पहुंचने वाले स्टेशन का ब्योरा दर्ज करके पेपर टिकट लिया जा सकेगा। इस टिकट के लिए यात्री यूपीआई, पेटीएम, रुपे कार्ड, मास्टर कार्ड और वीजा कार्ड, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किराये की रकम का भुगतान कर सकेंगे।
मोबाइल एप से क्यूआर कोड के जरिए मिलेगा टिकट
मोबाइल एप से टिकट बुक करने पर उन्हें एक क्यूआर कोड को स्टेशन पर लगे स्कैनर में स्कैन करना होगा। इसके बाद प्रवेश के लिए द्वार खुल जाएगा और यात्री प्लेटफार्म पर जाने के लिए अंदर दाखिल हो सकेंगे। प्लेटफार्म की तरफ प्रवेश करने से पहले यात्री और उसके सामान की जांच उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) करेगी। इसके बाद यात्री को प्लेटफार्म की तरफ भेजा जाएगा।
रैपिड रेल कितनी सुविधाजनक?
यह ट्रेन दिखने में आकर्षक है। यात्रियों के लिए इसमें सभी सुविधाएं अनुकूल हैं। यह मेट्रो की तरह नजर आती है। यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित रैपिडएक्स है। इसमें सुरक्षित और आरामदायक क्षेत्रीय आवागमन के लिए एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई 2×2 ट्रांसवर्स सीटिंग, खड़े होकर यात्रा करने के लिए पर्याप्त स्थान, लगेज रैक, सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप, मोबाइल चार्जिंग सुविधा, डायनेमिक रूट मैप, जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है। इस ट्रेन में एक बार में करीबन 1700 यात्री सफर कर सकेंगे। हर रैपिडएक्स ट्रेन में 6 डिब्बे हैं, जिनमें लगभग 1700 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते हैं। इसमें दोनों, बैठकर एवं खड़े होकर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या शामिल है। हर स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें और प्रीमियम कोच में 62 सीटें उपलब्ध हैं। रैपिडएक्स ट्रेन में एक कोच महिलाओं के लिए आरक्षित है।