UPSSSC Stenographer Recruitment 2023: स्टेनोग्राफर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से स्टेनोग्राफर के कुल 277 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन की प्रक्रिया बीते 17 अक्टूबर से शुरू हो गई है। ऐसे में इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर भर्ती के लिए फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2023 निर्धारित की गयी है।
क्या है योग्यता
आवेदन करने के लिए आवश्यक है उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण किया हो। इसके अलावा उम्मीदवारों ने UPSSSC PET 2022 में वैलिड स्कोर कार्ड प्राप्त किया हो। साथ ही उम्मीदवारों ने 25 वर्ड प्रति मिनट (हिंदी) टाइपिंग स्पीड और स्टेनो 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए। अभ्यर्थी के पास सीसीसी सर्टिफिकेट या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
निर्धारित आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 40 साल निर्धारित की गई है।
आवेदन फीस
सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 25 निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई, आई कलेक्ट शुल्क मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें या ई चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
नोट- भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।