लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में हुई विसंगति को दूर करने के बाद चयनित 6800 की सूची में शामिल अभ्यर्थियों ने रविवार को इको गार्डन धरना स्थल पर रंगोली बनाकर नियुक्ति पत्र की मांग की और दीप जलाकर दिवाली मनाई।

धरना स्थल पर मौजूद अभ्यर्थियों ने बताया कि यहां लगभग 510 दिन से सभी आंदोलन कर रहें हैं लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है आज दीपावली का त्योहार लोग अपने घरों में दिवाली मना रहे हैं लेकिन यहां मौजूद अभ्यर्थियों का कहना है कि वह 3 साल से इसी इको गार्डन में अपनी दिवाली मना रहे हैं शासन प्रशासन इनकी सुध नहीं ले रहा।

आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में घोर अनियमितता बरती गई जिस कारण आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नौकरी से वंचित कर दिया गया। इस संबंध में कई बार आंदोलन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और विसंगति दूर करते हुए पीड़ित दलित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने आदेश अधिकारियों को दिया था, जिसके आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विसंगति को सुधारने के उपरांत 6800 दलित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का वादा करते हुए एक सूची जारी की लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिल सका।
हमारी मांग है की सरकार इस मामले का त्वरित समाधान निकाले और सभी 6800 चयनित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का हक अधिकार देते हुए उनकी नियुक्ति करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights