– वनडे, टी20 से रोहित और विराट को आराम

– टीम-20 में सूर्या को कमान, वनडे में केएल राहुल कप्तान

– यजुवेन्द्र चहल और संजू सैमसन की वनडे में वापसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार रात साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। बीसीसीआई ने दौरे पर खेले जाने वाले तीनों ही फॉर्मेट (टी-20, वनडे, टेस्ट) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई द्वारा ऐलान किए गए खिलाड़ियों में कई चौंकाने वाले नाम भी सामने आए। टीम में कुछ नए चेहरे को भी शामिल किया गया है। साथ ही विश्व कप में जो नाम गायब थे उनकी भी वापसी हुई है। इस दौरे पर भारतीय टीम को तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।

वनडे-टी20 टीम में विश्वकप खेलने वाले कई खिलाड़ी नहीं

वनडे एवं टी-20 टीम में विश्व कप खेलने वाले कई सारे खिलाड़ी शामिल नहीं किए गए हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद सिराज वनडे टीम में शामिल नहीं किए गए हैं।

केएल राहुल करेंगे वनडे टीम की कप्तानी

केएल राहुल को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है। केएल राहुल वनडे में भारती टीम की कप्तानी करते दिखेंगे।

युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन की वापसी

विश्व कप से बाहर रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल की वनडे टीम में वापसी हुई है। साथ ही बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन की वनडे टीम में वापसी हुई है। वहीं रजत पाटीदार, साई सुदर्शन नए चेहरे के रूप में टीम में शाम‍िल किया गए हैं। मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर के रूप में तेज गेंदबाजी रहेगी।

टी-20 में सूर्यकुमार यादव रहेंगे कप्तान

टी20 फॉर्मेट की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। सूर्या ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ भी टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। टी 20 टीम में रविन्द्र जेडजा को रखा गया है और उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है। टीम 20 में अधिकतर वहीं खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे हैं।

टेस्ट में सभी सीनियर खिलाड़ियों की वापसी

टेस्ट टीम में सभी सीनियर खिलाड़ी वापस आ रहे हैं। टेस्ट टीम की कमान रोह‍ित शर्मा संभालेंगे। विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल टेस्ट टीम में वापस आ गए हैं।

चेतेश्वर पुजारा, अंज‍िक्य रहाणे को टेस्ट में मौका नहीं

टेस्ट टीम से बतौर विकेटकीपर केएस भरत की छुट्टी कर दी गई है। अंज‍िक्य रहाणे का नाम भी गायब है। चेतेश्वर पुजारा को भी टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है टेस्ट टीम में स्पेशल‍िस्ट व‍िकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ईशान क‍िशन शामिल हैं। टेस्ट टीम के उपकप्तान अब जसप्रीत बुमराह बनाए गए हैं।

3 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीमयशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

3 वनडे के लिए भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर। 

दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

साउथ अफ्रीका दौरे पर मैच

– 10 दिसंबर – पहला टी20 – डरबन
– 12 दिसंबर – दूसरा टी20 – पोर्ट एलिजाबेथ
– 14 दिसंबर – तीसरा टी20 -जोहानिसबर्ग  
– 17 दिसंबर – पहला वनडे – जोहानिसबर्ग
– 19 दिसंबर – दूसरा वनडे – पोर्ट एलिजाबेथ
– 21 दिसंबर – तीसरा वनडे – पार्ल
– 26 से 30 दिसंबर – पहला टेस्ट – सेंचुरियन 
– 3 से 7 जनवरी – दूसरा टेस्ट, – जोहानिसबर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights